सिरसा में शहरी क्षेत्र में 66.30 तो ग्रामीण एरिया में 41.12 फीसद ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज

सिरसा में अब तक चार लाख 80 हजार 532 लोगों को वैक्सीन डोज लग चुकी है। इनमें से 378871 ने पहली डोज लगवा जबकि एक लाख 1661 ने दूसरी डोज लगवा ली है। शहरी क्षेत्र में 242197 लोगों में से 145498 लोगों को वैक्सीन लगाने काटारगेट रखा गया है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:49 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:49 AM (IST)
सिरसा में शहरी क्षेत्र में 66.30 तो ग्रामीण एरिया में 41.12 फीसद ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज
सिरसा में 6.86 लाख लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य, अब तक 4.80 हजार लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

जागरण संवाददता, सिरसा : वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में अब तक चार लाख 80 हजार 532 लोगों को वैक्सीन डोज लग चुकी है। इनमें से 378871 ने पहली डोज लगवा ली है जबकि एक लाख 1661 ने दूसरी डोज लगवा ली है। जिले में शहरी क्षेत्र में 242197 लोगों में से 145498 लोगों को वैक्सीन लगाने काटारगेट रखा गया है। अब तक इनमें से 96464 लोग पहली डोज लगवा चुके हैं जबकि 33958 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। जिले में शहरी क्षेत्र में 66.30 फीसद लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि 23.34 फीसद लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। ग्रामीण आंचल में 11 लाख से अधिक आबादी में से 686763 लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है।

इनमें से 282407 ने पहली डोज तथा 67703 ने दूसरी डोज लगवा ली है। ग्रामीण क्षेत्र में 41.12 फीसद ने पहली और 9.86 फीसद ने दूसरी डोज लगवा ली है। जिले में कुल आबादी 13 लाख 42 हजार 396 में से 832261 लोगों को वैक्सीन डोज लगाने का टारगेट है। इनमें से अब तक 3,78871 लोग पहली तथा 101661 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। जिले की टारगेट आबादी में से 45.52 फीसद लोग पहली डोज व 12.22 फीसद दोनों डोज लगवा चुके हैं।

समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से लगाए जा रहे हैं वैक्सीनेशन शिविर

जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन तेजी से करने के लिए गांव व शहर में समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से वैक्सीनेशन शिविर लगाए जा रहे हैं। नगर पार्षद, पंच, सरपंचों इत्यादि जनप्रतिनिधियों को भी अभियान से जोड़ा गया है। रेडक्रास सोसायटी द्वारा भगत सिंह खेल परिसर स्टेडियम में ड्राइव इन वैक्सीनेशन शिविर लगाए गए है इसके अलावा आरटीए विभाग ने वाहनों की पासिंग के लिए आने वालों के लिए वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए हैं

---जिले में अब तक चार लाख 80 हजार 532 लोगों को वैक्सीन डोज लग चुकी है। हमारा लक्ष्य है कि अगस्त महीने में तक टारगेट को अचिव किया जा सके। इसके साथ ही जिन लाभार्थियों को पहली डोज लग चुकी है, उन्हें निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

- डा. बालेश बांसल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी