हिसार में बढ़ते संक्रमण का असर, सिर्फ 20 दिनों में रिकवरी रेट 14 फीसद गिरकर 83 फीसद हुआ

कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट लगातार घट रहा है। जिले में सिर्फ 20 दिनों में ही रिकवरी रेट 14 फीसद घट गया है। एक अप्रैल को हिसार में कोरोना का रिकवरी रेट 97.07 फीसद पर था। लेकिन अप्रैल महीने में यह लगातार गिरते हुए 83.75 फीसद पर आ गया है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:34 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:34 PM (IST)
हिसार में बढ़ते संक्रमण का असर, सिर्फ 20 दिनों में रिकवरी रेट 14 फीसद गिरकर 83 फीसद हुआ
हिसार में कोरोना के एक्टिव केस भी बढ़कर 3154 हो गए है।

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट लगातार घट रहा है। जिले में सिर्फ 20 दिनों में ही रिकवरी रेट 14 फीसद घट गया है। एक अप्रैल को हिसार में कोरोना का रिकवरी रेट 97.07 फीसद पर था।

लेकिन अप्रैल महीने में यह लगातार गिरते हुए 83.75 फीसद पर आ गया है। अगर संक्रमण की यहीं स्थिति जारी रही तो अप्रैल के अंतिम दस दिनों में 10 फीसद रिकवरी रेट और कम हो सकता है। ऐसे में विभाग की परेशानियां बढ़ना तय है। जिले में मंगलवार को भी कुल 549 मामले मिले थे। वहीं 5 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई थी।

बीते तीन दिन में ही कोरोना के 1500 से अधिक मामले आए है। कोरोना इस वर्ष अधिक तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को गांव शिकारपुर में 71 वर्षीय वृद्धा, सातरोड खास से 38 वर्षीय युवक, सिसाय बोलान और हांसी से दो वृद्धों की मौत हुई थी। कोरोना के कुल मामले बढ़कर 21625 हो गए है। वहीं अब तक 18111 स्वस्थ भी हुए है। एक्टिव केस भी बढ़कर 3154 हो गए है।

जबकि कोरोना से 360 की मौत हो हुई है। बीते वर्ष के आंकड़ो से तुलना करें तो दिसंबर 2020 तक 16947 मामले मिले थे। लेकिन इस वर्ष अब तक 4678 मामले मिल चुके है। लेकिन अप्रैल महीने में कोरोना ने कदर रफ्तार पकड़ी है कि इस वर्ष के कुल मामलों में से सिर्फ अप्रैल महीने में ही 4188 मामले मिल चुके है। वहीं इस वर्ष अब तक 1603 स्वस्थ हो चुके है, जबकि दिसंबर 2020 तक 16508 स्वस्थ हुए थे।

अप्रैल महीने में ऐसे गिरता जा रहा है रिकवरी रेट -

1 अप्रैल 97.07

2 अप्रैल 96.98

3 अप्रैल 96.88

4 अप्रैल 96.79

5 अप्रैल 96.63

6 अप्रैल 96.48

7 अप्रैल 96.28

8 अप्रैल 95.58

9 अप्रैल 95.23

10 अप्रैल 94.81

11 अप्रैल 94.07

12 अप्रैल 93.46

13 अप्रैल- 92.96

14 अप्रैल- 92.05

15 अप्रैल - 90.72

16 अप्रैल - 89.37

17 अप्रैल - 88.07

18 अप्रैल - 86.50

19 अप्रैल - 85.13

20 अप्रैल - 83.75

chat bot
आपका साथी