हृदय रोग से बचना है तो छोड़ें धुम्रपान और शराब : डा. अविराज

विश्व में हर साल 32 फीसद मौत का कारण हृदय रोग है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 07:57 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 07:57 AM (IST)
हृदय रोग से बचना है तो छोड़ें धुम्रपान और शराब : डा. अविराज
हृदय रोग से बचना है तो छोड़ें धुम्रपान और शराब : डा. अविराज

जागरण संवाददाता, हिसार:

विश्व में हर साल 32 फीसद मौत का कारण हृदय रोग है। हर तीसरे व्यक्ति की मौत हृदय रोग के कारण होती है। सर्वोदय अस्पताल द्वारा 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस पर टाउन पार्क में हृदय रोगों के प्रति जागरुकता लाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना मुख्यातिथि होंगे और नगर निगम के कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग विशिष्टातिथि होंगे। इस अवसर पर योगा शिविर लगाया जाएगा तथा हृदय रोग के चिकित्सक लोगों को हृदय रोगों के बचाव के उपाय बताएंगे और इसके साथ ही ब्लड शूगर बीपी तथा बीएमआई जांच शिविर में निशुल्क जांच की जाएगी और जिन लोगों को इसीजी और इको की जरुरत होती है वे सर्वोदय अस्पताल में निशुल्क करवा सकते हैं। यह जानकारी सर्वोदय अस्पताल के चिकित्सक डा. उमेश कालडा, डा. अविराज चौधरी कार्डियोलोजिस्ट, डा. आर के रावल ने विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में प्रैसवार्ता में दी। डा. अविराज चौधरी ने कहा कि किसी भी दर्द को नजर अंदाज करना घातक हो सकता है, इसलिए अपने लक्षणों के बारे में डाक्टर को बताना हमेशा बेहतर होता है। डा. अविराज चौधरी ने एनजाइना में छाती में कुचलने वाला दर्द या छाती के बीच में जकड़न या भारी वजन जैसा महसूस हो सकता है। कभी कभी आपकी पीठ के ऊपरी हिस्से, बाहों, गर्दन या कंधों में भी दर्द हो सकता है। व्यक्ति को कुछ अन्य लक्षण भी महसूस हो सकते हैं जैसे सांस न आना, कमजोरी, थकान, बेहोशी सीने में दर्द। किसी भी व्यायाम को शुरू करने या संशोधित करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें। अपने तनाव के स्तर को कम करना। शराब की खपत को सीमित करना, डाक्टर द्वारा बताई गई दवाइयां लेना, सीने में दर्द को नजरअंदाज करना घातक हो सकता है। इसलिए अपने लक्षणों के बारे में डाक्टर को बताना हमेशा बेहतर होता है।

chat bot
आपका साथी