कोरोना संबंधी कोई भी जानकारी चाहिए तो हिसार में घर बैठे इन नंबरों पर कॉल कर डॉक्‍टरों से लें राय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने महामारी में लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से एक राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है जिसका चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। आपकी हरसंभव मदद की जाएगी।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 05:54 PM (IST)
कोरोना संबंधी कोई भी जानकारी चाहिए तो हिसार में घर बैठे इन नंबरों पर कॉल कर डॉक्‍टरों से लें राय
कांग्रेस पार्टी फोन पर देगी चिकित्सीय परामर्श, हेल्पलाइन नंबर जारी, पांच सदस्यीय चिकित्सीय समिति गठित

हिसार, जेएनएन। कोविड- 19 महामारी के भीषण प्रकोप एवं सरकार की अकर्मण्यता को लेकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए कांग्रेस पार्टी आगे आई है। इसको लेकर जहां पांच सदस्यीय चिकित्सीय समिति गठित की गई है, वहीं 25 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जो जरूरमंदों की हर संभव सहायता करेगी। पार्टी की तरफ से इन कमेटी सदस्यों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं।

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि हरियाणा की भाजपा जजपा सरकार कॉविड 19 की महामारी से निपटने में पूर्णतया विफल रही है। इसके चलते प्रदेश में करोना बहुत तेजी से फैल रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने महामारी में लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से एक राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है, जिसका चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके साथ साथ सभी जिलों में भी समितियां गठित करके नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं ताकि राज्य व जिला स्तर पर आपसी तालमेल से जरूरतमंद और गरीब लोगों को त्वरित तथा उचित सहायता प्रदान की जा सके।

ये चिकित्सक देंगे घर बैठे परामर्श

एडवोकेट खोवाल ने बताया कि हिसार जिले के 5 चिकित्सक डॉक्टर सुभाष वर्मा 9812045192, डॉक्टर हिमानी आर्या खोवाल 9810660854, डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा 9416499188, डॉक्टर पटेल सिंह 9416290317 और डॉक्टर आजाद सिंह 9350788860 के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं ताकि जरूरतमंद गरीब इन चिकित्सकों से घर बैठे परामर्श कर सके।

25 सदस्यीय समिति भी करेगी जरूरमंदों की सहायता

एडवोकेट खोवाल ने बताया कि चिकित्सकों के अलावा 25 सदस्यीय समिति जरूरतमंदों को हर संभव प्रयास करके उनकी मदद करने का काम करेगी। इसके लिए हिसार कांग्रेस भवन में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिस नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 9050012586 भी जारी किया गया है। जो समिति के सदस्यों को पीडि़त व्यक्ति की बात पहुंचाने का काम करेगा।

इन नंबरों पर करें संपर्क

सुभाष गोयल-9812055610

बजरंगदास गर्ग- 92151142070

एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल- 9416122556

भूपेंद्र गंगवा- 9896395230

रणधीर पनिहार- 9215800650

बालादेवी- 9996154565

रामनिवास राड़ा- 9812201815

ओमप्रकाश पंघाल- 9896376304

मुकेश सैनी- 9416510515

शैलेश वर्मा- 9416076078

प्रमोद सिवाच- 9813388647

धर्मवीर गोयत- 9991400006

हरपाल बूरा- 9416043383

राजेंद्र सूरा- 9910400001

अश्वनी शर्मा- 7404727272

स्नेहलता निंबल- 9255964160

संतोष जून- 9813862889

रतन सिंह पानू- 9416994919

कृष्ण सातरोड़- 9468277777

जोगीराम खेदड़- 9896528786

योगेंद्र योगी- 8708041949

तेलुराम जांगड़ा- 9416442172

रमेश श्योराण- 9812256544

राजेश श्योकंद- 9812443910

डीएस ढांडा- 9717788591

chat bot
आपका साथी