सरकार ने बिनौले पर मार्केट फीस मांगी तो हरियाणा में 350 लघु उद्योग और 10 हजार खल व्यापारी बर्बाद हो जाएगा : बजरंग गर्ग

जागरण संवाददाता हिसार अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:22 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:22 AM (IST)
सरकार ने बिनौले पर मार्केट फीस मांगी तो हरियाणा में 350 लघु उद्योग और 10 हजार खल व्यापारी बर्बाद हो जाएगा : बजरंग गर्ग
सरकार ने बिनौले पर मार्केट फीस मांगी तो हरियाणा में 350 लघु उद्योग और 10 हजार खल व्यापारी बर्बाद हो जाएगा : बजरंग गर्ग

जागरण संवाददाता, हिसार : अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देश व प्रदेश के ऑयल मिलर व खल व्यापारियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि जब ऑयल मिलर व तेल के स्पेलर वालों ने पक्के बिलों पर बिनौला खरीद रखा है। बिनौला खरीद का सारा कागजों में जमा खर्च है और जिससे बिनौला खरीद रखा है उसने नरमा की मार्केट फीस जमा करा रखी है तो बिनौले पर मार्केट फीस मांगने का सरकार को कोई अधिकार नहीं है। ऐसे में सरकार बिनौला फीस न लें। राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारियों ने हरियाणा में जो बिनौला खरीद रखा है उसका डबल एल फार्म दे रहे हैं और महाराष्ट्र, कर्नाटका, पंजाब, राजस्थान, आंध्रा व तेलंगाना आदि राज्यों से जो बिनौला हरियाणा में आया है उसका पूरा जमा खर्च व्यापारी के पास है और उसका जीएसटी भी व्यापारियों ने भरा हुआ है। उसके बावजूद हरियाणा मार्केटिग बोर्ड के अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए व्यापारियों को नाजायज तंग कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। खल का व्यापार शहर व गांव स्तर पर लगभग 10 हजार व्यापारी काम कर रहे हैं जिसमें लाखों की संख्या में कर्मचारी, ट्रक ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं अगर सरकार ने बिनौले खरीद पर मार्केट फीस मांगी तो खल व्यापारी बर्बाद हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी