हलके के लोगों के लिए माफी तो क्या पैर पकड़ने को भी तैयार : सिहाग

किसान संगठनों के रविवार तक के अल्टीमेटम के बीचख्धरने पर पहुंचे विधायक सिहाग।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 11:57 PM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 11:57 PM (IST)
हलके के लोगों के लिए माफी तो क्या पैर पकड़ने को भी तैयार : सिहाग
हलके के लोगों के लिए माफी तो क्या पैर पकड़ने को भी तैयार : सिहाग

फोटो न0- 22 एचआईएस 29

संवाद सहयोगी, बरवाला : किसान संगठनों के रविवार तक के विधायक जोगीराम सिहाग को माफी मांगने के लिए दिए अल्टीमेटम के बाद विधायक जोगीराम सिहाग ने अपने निवास पर हलका बरवाला के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। विचार विमर्श करने के बाद विधायक सिहाग रविवार शाम को बाडोपट्टी टोल प्लाजा पर पहुंचे। यहां उन्होंने धरनारत किसानों के बीच कहा कि अपने हलके के लोगों के लिए वह माफी तो क्या पैर पकड़ने को भी तैयार हैं। विधायक द्वारा टोल पर किसानों के बीच यह बात कहने पर मामला निपट गया।

उल्लेखनीय है कि जब किसान आंदोलन शुरू हुआ था तो विधायक जोगीराम सिहाग पहले ऐसे विधायक थे। जिन्होंने सरसोद धरने पर पहुंचकर किसान आंदोलन का समर्थन भी किया था। उन्होंने कहा कि जनता के हित के लिए वह पहले भी सदैव तत्पर थे और आगे भी तत्पर रहेंगे। सिहाग यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि चाहे उन्होंने गलती की या नहीं की है। इसके बावजूद वह माफी मांगने को तैयार हैं। वह अपनी मौसी के घर गए उसके लिए भी और वह किरमारा धाम गए उसके लिए भी माफी मांगते हैं। अपने लोगों अपने भाइयों के बीच जाकर उन्हें उपरोक्त बात कहने में किसी भी बात की कोई शर्म नहीं है। वह अपने भाइयों से ना तो कभी बाहर थे ना कभी बाहर गए। उसके बाद प्रधान ने खड़े होकर यह ऐलान किया कि किसान जोगीराम सिहाग का अब विरोध नहीं करेंगे। इससे पूर्व संयुक्त किसान मोर्चा व बाडोपट्टी टोल से लगते 58 गांवों की महापंचायत बाडोपट्टी टोल पर हुई। टोल कमेटी ने भी माफी मांगने के बारे में बयान जारी किया तथा कहा कि किसानों ने माफ कर दिया है। इस दौरान अध्यक्षता रणबीर सुबेदार, वेलसिंह भ्याण व राजकुमार सिधु ने संयुक्त रूप से की। किसानों का आरोप था कि 14 अगस्त को सरसौद गांव में विधायक के कार्यकर्ताओं ने किसानों पर हमला किया हाथापाई की। कार्यकर्ता लोहे की राड भी लिए हुए थे। टोल पर किसानों ने रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया। राजूभगत सरसोद समेत अनेक किसानों को बहनों ने राखी बांधी। इस मौके पर बलवान सिंह सुंडा, राजू भगत सरसौद, बलवान बैनीवाल, नरेश भ्याण, धोला जेवरा, पूर्व सरपंच धर्मपाल बागड़ी, सत्यवान खेदड़, सतीश बिठमड़ा, शमशेर सिंह नम्बरदार, जयपाल सिधु, अमरजीत कुंडू, सुरेंद्र लितानी, कुलदीप खरड़, दशरथ मलिक देपल, संदीप कुमार व सरदानंद आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी