गांव राजथल के शिव मंदिर में की मूर्ति स्थापना

गांव राजथल के बाबा समाध वाला मंदिर के परिसर के शिव मंदिर में हुआ कार्यक्रम।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 11:57 PM (IST)
गांव राजथल के शिव मंदिर में की मूर्ति स्थापना
गांव राजथल के शिव मंदिर में की मूर्ति स्थापना

फोटो : छह

संवाद सहयोगी, नारनौंद : गांव राजथल के बाबा समाध वाला मंदिर के परिसर के शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना के अवसर पर पूरे गांव में प्रभात फेरी लगाकर लोगों को प्रसाद बांटा गया। मंदिर में हवन करवा कर मूर्तियों की स्थापना की गई। इस दौरान लोगों ने पर्यावरण बचाने की भी शपथ ली। गांव राजथल में बाबा समाध वाले मंदिर में शिव का भी एक बड़ा मंदिर है, जिसकी आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं में काफी श्रद्धा है। मंदिर में शिव परिवार सहित राधा कृष्ण, शेरावाली माता व हनुमान जी की प्रतिमाएं स्थापित की गई। सबसे पहले भगवान की प्रतिमाओं की गांव के चारों तरफ झांकी निकाली गई। इस दौरान देसी घी का प्रसाद भी बांटा गया। श्रद्धालुओं ने सभी मूर्तियों के दर्शन कर अपने लिए मनोकामना भी मांगी। उसके बाद मंदिर में एक विशाल हवन यज्ञ करवाया गया। महिला श्रद्धालुओं ने सत्संग का भी आयोजन करके अनेक जागरूकता भरे भजन गाकर कार्यक्रम में शमा बांधे रखा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पर्यावरण को बचाने की शपथ लेते हुए गांव के मंदिर में सैकड़ों पेड़ पौधे लगाए और सभी ने शपथ ली कि जब तक वह यह पेड़ पौधे बड़े नहीं होते वह तब तक पूरी तरह से देखभाल करेंगे। मंदिर के पुजारी भोपाल ने बताया कि इस मंदिर की मान्यता पूरे क्षेत्र में है और आए दिन श्रद्धालु अपनी मन्नत मांगने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं शिव मंदिर की में मूर्तियां स्थापित की गई है। पूरे गांव में इस खुशी में प्रसाद भी बांटा गया और महिलाओं ने सत्संग किया।

chat bot
आपका साथी