इंसानियत हुई शर्मसार, फतेहाबाद में एक दिन की नवजात बच्ची सड़क किनारे थैले में मिली

क दिन पहले पैदा हुई अपनी नवजात बच्ची को थैले में डालकर सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब जांच की तो बच्ची की सांसें चल रही थी। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल के नर्सरी वार्ड में भर्ती करवाया गया।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:17 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:17 AM (IST)
इंसानियत हुई शर्मसार, फतेहाबाद में एक दिन की नवजात बच्ची सड़क किनारे थैले में मिली
फतेहाबाद में वो जगह जहां एक दिन पहले पैदा हुई बच्‍ची बैग में मिली, जिसे अस्‍पताल में भर्ती करवाया है

फतेहाबाद, जेएनएन। फतेहाबाद में वीरवार रात एक कलयुगी मां द्वारा ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। एक दिन पहले पैदा हुई अपनी नवजात बच्ची को थैले में डालकर सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। घटना भूना रोड पर झलनियां व बरसीन के बीच की बताई जा रही है। सुबह ग्रामीण को पता चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब जांच की तो बच्ची की सांसें चल रही थी। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल के नर्सरी वार्ड में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत ठीक है। वहीं डाक्टरों की माने तो नवजात बच्ची का जन्म रात को ही हुआ है। ऐसे में उसे कोई छोड़कर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार भूना रोड पर गांव बरसीन व झलनियां के पास शुक्रवार सुबह एक किसान पैदल अपने खेत की तरफ जा रहा था। सड़क किनारे पत्थर पड़ा था। वहां से एक बच्ची की रोने की आवाज सुनाईं दी। किसान ने मौके पर जाकर देखा तो बच्ची रो रही थी। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं एंबुलेंस को भी फोन कर सूचना दे दी। कुछ ही समय में पुलिस व एंबुलेंस पहुंच गई।

पुलिस ने जब जांच की तो एक थैले के अंदर नवजात बच्ची मिली जिसकी सांसें चल रही थी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि रात को ही नवाजत बच्ची का जन्म हुआ था और उसका नाल भी नहीं काटा गया था। गनीमत ये रही कि रात के समय कोई कुत्ता आदि नहीं आया। अगर ऐसा हो जाता तो आवारा कुत्ते बच्ची को नोंच खाते। जिले में यह इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है।

डाक्टरों की माने तो नवाजत बच्ची का इलाज शुरू कर दिया गया है। इस समय सांसें चल रही है और 24 घंटे के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी तक पता नहीं चला कि इस नवजात बच्ची को कौन छोड़कर गया है।

chat bot
आपका साथी