बहादुरगढ़ में कुर्सी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

कुर्सी बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। उस समय मौजूद दो-तीन कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल दस्ता कई गाड़ियाें के साथ मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। घटना में भारी नुकसान होने का अनुमान है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 12:31 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 12:31 PM (IST)
बहादुरगढ़ में कुर्सी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान
बहादुरगढ़ की कुर्सी बनाने की फैक्‍ट्री में आग लगने के दौरान मंजर

बहादुरगढ़, जेएनएन। बहादुरगढ़ में आधुनिक औद्याेगिक क्षेत्र में स्थित कुर्सी बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। उस समय मौजूद दो-तीन कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल दस्ता कई गाड़ियाें के साथ मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। घटना में भारी नुकसान होने का अनुमान है। आग पर अभी नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट-ए में प्लाट नंबर 898 में एपेक्स इंडस्ट्रीज के नाम से चल रही फैक्ट्री में सुबह अचानक शार्ट सर्किंट हुआ और वहां रखे माल में आग लग गई। बताते हैं कि सुबह दो कर्मचारी ड्यूटी पर आए थे। उन्होंने काम शुरू करने के लिए जैसे ही मोटर चालू कि तो तारों से चिंगारी निकली। इससे आग इतनी जल्दी फैली कि कर्मचारी भी कुछ नहीं कर पाए। वे अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। अगले ही पल अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।

लगातार हो रही घटनाएं

आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों में आग की घटनाएं लगातार हो रही हैं। कई घटनाओं में तो कर्मचारियों की जान भी जा चुकी है। पिछले दिनों इस तरह की घटनाओं की जांच में आग से सुरक्षा के प्रबंधाें की कमी सामने आई थी। इस पर दमकल विभाग ने 200 से ज्यादा फैक्ट्रियों को नोटिस भी दिए थे। इनमें कोई भी फायर एनओसी नहीं ली गई थी। उसके बाद भी इन फैक्ट्रियों में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर खामियां दूर हुई या नहीं, इस पर स्थिति साफ नहीं हो पाई। दमकल विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जब फायर एनओसी ली जाती तो उससे पहले विभागीय टीम पूरा निरीक्षण करती है।

chat bot
आपका साथी