योग करने को महाबीर स्टेडियम में जुटे माननीय, बोले- स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है योग

जागरण संवाददाता हिसार महाबीर स्टेडियम के आंतरिक हाल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय यो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:13 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:13 AM (IST)
योग करने को महाबीर स्टेडियम में जुटे माननीय, बोले- स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है योग
योग करने को महाबीर स्टेडियम में जुटे माननीय, बोले- स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है योग

जागरण संवाददाता, हिसार : महाबीर स्टेडियम के आंतरिक हाल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया गया। जिसमें डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि योग मानवीय जीवन का सर्वोत्तम अभ्यास है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाकर विश्व भर में भारत का गौरव बढ़ाया है। योग हमारे देश की 5000 वर्ष से भी पुरानी पद्धति है। यह भारतीय संस्कृति का प्रतीक है, जो हमें जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

------------

आज पूरा विश्व कर रहा योग

विधायक डा. कमल गुप्ता ने कहा कि योग एक दर्शन है जो भारतवर्ष ने पूरे विश्व को दिया है। आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है।

------------

यह जीवन जीने की महत्वपूर्ण पद्धति

महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि हम सभी को हजारों वर्ष पूर्व हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा बताई गई योग पद्घतियों को अनुसरण करना चाहिए। यह जीवन जीने की महत्वपूर्ण पद्धति है। विश्व के दूसरे देशों ने भी योग के महत्व को समझा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश का भी सीधा प्रसारण किया गया। इसके उपरांत पंतजलि के जिला प्रभारी मुकेश कुमार व अन्य साधकों ने ग्रीवाचालन, स्कंध संचालन, ताड़ासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन व त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूक व वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन तथा सेतुबंधासन, उत्तानपाद आसन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन व शवासन आदि योगासनों व प्राणायाम का अभ्यास करवाया।

chat bot
आपका साथी