हनीट्रैप : 10 लाख रुपये लेते महिला के साथी गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़े हनीटै्रप गिरोह के दो सदस्य।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:47 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:47 AM (IST)
हनीट्रैप : 10 लाख रुपये लेते महिला के साथी गिरफ्तार
हनीट्रैप : 10 लाख रुपये लेते महिला के साथी गिरफ्तार

फोटो कैप्शन: 45: हांसी: हनी ट्रैप के आरोपित पुलिस हिरासत में।-विज्ञप्ति

संवाद सहयोगी, हांसी : शहर थाना पुलिस ने एक हफ्ते में दूसरी बार हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपये की नकदी ऐंठने के मामले में पटाक्षेप करते हुए दो आरोपितों को 10 लाख रुपये की नकदी लेते हुए काबू किया है। अनाज मंडी पुलिस चौकी टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बास निवासी आशीष उर्फ रिकू सेक्टर-16 हिसार निवासी आकाश अरोड़ा के रूप में हुई। इस संदर्भ में ढाणा कलां निवासी श्याम सुंदर ने अनाज मंडी चौकी में मामला दर्ज करवाया था। श्याम के अनुसार वह हुड्डा सेक्टर हांसी निवासी एक दोस्त के साथ मकान देखने के लिये गया था और वहां एक महिला किराये पर रह रही थी जिसने उससे कहा कि मुझे भी मकान दिलवा दो और उसने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। श्यिामसुंदर ने बताया कि 5 सितंबर 2021 को उक्त महिला ने उसे फोन करके मकान लेने के बहाने बुलाया और चाय पिलाकर 50 हजार रुपये उधार देने की बात कही। श्यामसुंदर ने बताया कि जब उसने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है। इसी दौरान 3-4 युवक वहां आ गये और उसे डरा धमकाकर उसकी वीडियो बना ली। श्यामसुंदर ने डर के मारे अपने दोस्त से 2 लाख रुपये आकाश व रवि को दे दिये, बाद में आरोपित 20 लाख रुपये की मांग करने लगे। अंत में 10 लाख रुपये में बात तय हो गयी। आरोपितों ने उसे कोर्ट के समीप कैंची चौक पर 10 लाख रुपये लेकर बुलाया। हांसी की एसपी नितिका गहलोत के निर्देश पर तीन टीमों का गठन करके रैडिग पार्टी तैयार की गई और पुलिस जब कैंची चौक पर पहुंची तो गाड़ी में सवार 2 युवक मौके से भाग गये और पुलिस ने बास निवासी आशीष मोर को काबू कर लिया। इसके पश्चात पुलिस ने सैक्टर-16 हिसार निवासी आकाश अरोड़ा का पीछा करके उसे भी नारनौंद के समीप काबू कर लिया।

chat bot
आपका साथी