गृहकर बैलेंस सीट शून्य मामला: रिकार्ड नहीं मिलने पर भ्रष्टाचार की अटकी जांच, जांच इंचार्ज ने मेयर को सौंपा मांगपत्र

नगर निगम में पांच हजार बैलेंस सीट शून्य कर भ्रष्टाचार के मामले में जांच अटकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:25 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:25 AM (IST)
गृहकर बैलेंस सीट शून्य मामला: रिकार्ड नहीं मिलने पर भ्रष्टाचार की अटकी जांच, जांच इंचार्ज ने मेयर को सौंपा मांगपत्र
गृहकर बैलेंस सीट शून्य मामला: रिकार्ड नहीं मिलने पर भ्रष्टाचार की अटकी जांच, जांच इंचार्ज ने मेयर को सौंपा मांगपत्र

जागरण संवाददाता, हिसार : नगर निगम में पांच हजार बैलेंस सीट शून्य कर भ्रष्टाचार के मामले में चल रही जांच अटक गई है। कारण है कि जांच कमेटी इंचार्ज के रिकार्ड मांगने पर भी अभी तक कमेटी को दस्तावेज व जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में इस मामले में जांच कर रही कमेटी इंचार्ज सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी और पार्षद प्रीतम सैनी ने मेयर गौतम सरदाना को मांगपत्र सौंपकर मांग की है कि जांच से जुड़े सभी दस्तावेज दिलाए जाएं, ताकि जांच आगे बढ़ सके। कमेटी इंचार्ज ने मांगपत्र में दस बिदुओं पर जानकारी व दस्तावेज मांगें है। मेयर गौतम सरदाना ने मांगपत्र ईओ को भिजवाया और जांच कमेटी को जांच से जुड़ी सभी जानकारी व दस्तावेज मुहैया करवाने के आदेश दिए। मेयर के आदेश मिलते ही कार्यकारी अधिकारी (ईओ) ने 28 जुलाई को जांच से जुड़े स्टाफ की मीटिग बुला ली है। -----------------

मांगपत्र में जांच अधिकारी अनिल मानी ने कहा 22 जनवरी 2021 को नगर निगम की साधारण मीटिग में गृहकर जांच कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें मुझे चेयरमैन व प्रीतम सैनी पार्षद और भूप सिंह रोहिल्ला पार्षद को सदस्य बनाया गया था। जांच कमेटी ने 9 जुलाई की मीटिग में 10 बिदुओं पर जवाब मांगा था। अभी तक पूरी जानकारी व दस्तावेज नहीं मिले हैं। ---------------- मांगपत्र में जांच कमेटी ने ये मांगी दस जानकारियां व रिकार्ड

1. किस अधिकारी के आदेश पर बैलेंस शीट जीरो हुई।

2. किस तारीख को बैलेंस शीट जीरो की और उसे ठीक करने के लिए कब कंपनी को पत्र लिखा और कब रिकवरी हुई।

3. बकाया जीरो करने से वित्तीय हानि हुई उसके लिए कौन अधिकारी जिम्मेदार है।

4. ईओ हरदीप सिंह के समय में जो जांच हुई उसकी रिपोर्ट में जांच समिति के मेंबरों की कोई सहमति नहीं थी सहमति क्यों दर्शाई गई।

5. कर्मचारियों को जी-8 कब जारी की गई। उन कर्मचारियों ने कब जी-8 की राशि निगम खाते में जमा करवाई।

6. जीआइएस कंपनी को कब-कब और किस आधार पर अदायगी की गई।

7. कब पूर्ण वर्क आर्डर कंपनी को जारी किया गया।

8. शून्य करने के बाद किए गए कार्य को क्या वेरिफाई किया गया।

9. जिन संपत्तियों का बकाया शून्य किया गया था क्या उनके प्रॉपर्टी टैक्स ठीक करने के बाद संपत्तिकर की अदायगी की गई या नहीं।

10. पांच हजार संपत्तियों का जो टैक्स शून्य किया उनकी आईडी नंबर, नाम व पता सहित दस्तावेज दें। निगम जांच से जुड़ी नहीं दे पा रहा

पांच हजार बैलेंस सीट शून्य मामले में निगम अधिकारी अभी तक जांच से जुड़ी पूरी जानकारी नहीं दे रहे है। ऐसे में मेयर को पत्र सौंपकर जांच के लिए जानकारी व दस्तावेज मुहैया करवाने की मांग की है।

- अनिल मानी, सीनियर डिप्टी मेयर, नगर निगम हिसार।

chat bot
आपका साथी