रोमांचक मुकाबले में 5 अंकों से जीती हिसार की बास्केटबॉल टीम

जागरण संवाददाता, हिसार : खेल महाकुंभ के अंतिम दिन रोहतक और हिसार के बीच हुआ महिला बास्केटबॉल का फाइन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 04:00 AM (IST)
रोमांचक मुकाबले में 5 अंकों से जीती हिसार की बास्केटबॉल टीम
रोमांचक मुकाबले में 5 अंकों से जीती हिसार की बास्केटबॉल टीम

जागरण संवाददाता, हिसार : खेल महाकुंभ के अंतिम दिन रोहतक और हिसार के बीच हुआ महिला बास्केटबॉल का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। मैच के पहले क्वार्टर में हिसार की टीम रोहतक से 4 अंकों से पिछड़ गई थी और स्कोर 6-10 था। दो मिनट के रेस्ट के बाद दूसरे क्वार्टर में हिसार की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच में वापसी की। दूसरे क्वार्टर के अंत में (पहले हॉफ में) हिसार की टीम 24-17 से आगे थी। इसके बाद दूसरे हॉफ में भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक खेल देखने को मिला। अंत में हिसार की टीम रोहतक से 52-47 के अंतर से जीत गई। लड़कियों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिसार प्रथम, रोहतक द्वितीय व सोनीपत ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं लड़कों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रोहतक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुरुग्राम द्वितीय व हिसार तृतीय स्थान पर रहा। राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। युवा खेलों को भी दें प्राथमिकता : उपायुक्त

महाबीर स्टेडियम में राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार की खेल नीति की बदौलत ही हरियाणा में खेलों को उत्तम वरीयता के साथ-साथ खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां और करोड़ों रुपये के इनाम दिए जा रहे हैं। हर युवा को चाहिए कि वह शिक्षा के साथ खेलों में भी ज्यादा से ज्यादा भाग ले। हिसार जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि जिला खेल परिषद खेलों को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध संसाधनों के अनुसार अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध करवाएगी। फुटबॉल में भिवानी बना विजेता

लड़कों की फुटबाल प्रतियोगिता में हिसार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं फतेहाबाद द्वितीय और झज्जर तृतीय स्थान पर रहा। लड़कियों की फुटबाल प्रतियोगिता में भिवानी प्रथम, हिसार द्वितीय व सोनीपत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीन दिवसीय राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में फुटबाल व बास्केटबॉल प्रतियोगिता में लगभग 1300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेता टीमों के सभी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी गंगादत्त यादव सहित अन्य उपस्थित रहे। इन्हें चुना गया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी -

महिला बास्केटबॉल - सुमन (हिसार)

पुरुष बास्केटबॉल - अमित कुमार (गुरुग्राम)

महिला फुटबाल - समीक्षा (भिवानी)

पुरुष फुटबाल - कृष्ण कुमार (हिसार)

chat bot
आपका साथी