हिसार की बेटी ने एलएलबी में किया टाप, मिला गोल्ड

पांच वर्षीय बीएएलएलबी के परीक्षा परिणाम में हिसार की बेटी नीवा मलिक छाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:48 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:48 AM (IST)
हिसार की बेटी ने एलएलबी में किया टाप, मिला गोल्ड
हिसार की बेटी ने एलएलबी में किया टाप, मिला गोल्ड

जागरण संवाददाता, हिसार

पांच वर्षीय बीएएलएलबी के परीक्षा परिणाम में हिसार की बेटी नीवा मलिक ने टाप किया है। नीवा मलिक को यूनिवर्सिटी की ओर से गोल्ड मेडल मिलेगा। नीवा मलिक ने बताया कि उन्होंने गुरुग्राम स्थित यूनिवर्सिटी में पांच वर्षीय बीएएलएलबी में दाखिला लिया। कड़ी मेहनत करते हुए परीक्षाएं दी। अब उसका परीक्षा परिणाम गया है। नीवा ने बताया कि उसने परीक्षा में टाप किया और उसने 9.11 सीजीपीए हासिल किया है। इस उपलब्धि पर नीवा के शिक्षकों ने बधाई दी। नीवा ने बताया कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं है, मेहनत से ही बेहतर परिणाम हासिल किया जा सकता है।

हिसार के नवजोत पूनिया ने ऐलेट (आल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा पूरे भारत में 72वा रैंक किया हासिल

ऐलेट के परीक्षा परिणाम में हिसार के नवजोत ने ऐलेट (आल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा पूरे भारत में 72वा रैंक हासिल किया है। नवजोत के पिता राम किशन सरकारी स्कूल में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है व आ•ाद नगर, हिसार के निवासी है। नवजोत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अपने गुरु जनो को दिया। है। नवजोत ने 11वीं कक्षा से ही क्लैट की तयारी लानगरी इंस्टिट्यूट के मार्गदर्शन में शुरू कर दी थी। नवजोत ने बताया की हमें कुछ चीजों का त्याग करना पड़ता है लेकिन अंत में हमें उस त्याग का फल भी प्राप्त होता है। नवजोत ने बताया की हाल ही मे आए क्लैट परीक्षा के परिणाम में उन्हे आल इंडिया 693वा रैंक प्राप्त हुआ है। नवजोत ने खास तौर पर मानसिक तनाव से दूर रहते हुए तैयारी करने पर जोर दिया व बिना तनाव के अपनी महान की व परिणाम की चिता परमात्मा पर छोड़ दी। नवजोत आगे चलकर राजनीती में जाकर देश की सेवा करना चाहता है। उन्होंने बताया कि ऐलेट (आल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा के द्वारा 5 साल की इंटेग्रेटेड एलएलबी में एडमिशन मिलता है। इस वर्ष पूरे भारत में लगभग 15 हजार विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी