राज्य योग प्रतियोगिता में हिसार ने 6 स्वर्ण सहित जीते 26 पदक

उपविजेता ट्राफी पर जमाया कब्जा 500 प्रतिभागियों ने लिया था भाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 08:43 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 08:43 AM (IST)
राज्य योग प्रतियोगिता में हिसार ने 6 स्वर्ण सहित जीते 26 पदक
राज्य योग प्रतियोगिता में हिसार ने 6 स्वर्ण सहित जीते 26 पदक

उपविजेता ट्राफी पर जमाया कब्जा, 500 प्रतिभागियों ने लिया था भाग

जागरण संवाददाता, हिसार : 37वीं हरियाणा राज्य योग प्रतियोगिता में हिसार जिले के खिलाड़ियों ने 26 पदक जीत कर उपविजेता का खिताब अपने नाम किया है। जिला अमेचयोर योग स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि हिसार ने 6 स्वर्ण, 10 रजत और 10 कांस्य पदकों पर अपना कब्जा जमाया। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य अतिथि उप निदेशक (खेल) गौरव सोलंकी रहे। इस मौके पर हिसार जिला के पदाधिकारी जे के नूनिया, प्रदीप कुमार, विनोद सोनी, डा ललित नरवाल मौजूद थे। चयनित खिलाडी अक्टूबर में लखनऊ में होने वाली राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

-------------------

हरियाणा राज्य योग खेल प्रतियोगिता में हिसार जिला के इन खिलाड़ियों ने जीते पदक भाविक सूरा हिसार सब जूनियर ए - (8 से 10 साल के लड़के) द्वितीय, भव्य हिसार सब जूनियर ए (8 से 10 साल के लड़के) तृतीय, शौर्यवीर सिंह हिसार सब जूनियर बी (10 से 12 साल के लड़के) द्वितीय, प्रेरणा हिसार सब जूनियर बी (10 से 12 साल की लड़कियां) प्रथम, चारु हिसार सब जूनियर बी (10 से 12 साल की लड़कियां) तृतीय, पार्थ सैनी हिसार सब जूनियर सी (12 से 14 साल के लड़के) द्वितीय, रूपक्षी हिसार सब जूनियर सी (12 से 14 साल की लड़कियां) द्वितीय, जिया हिसार सब जूनियर सी (12 से 14 साल की लड़कियां) तृतीय, अर्णव हिसार जूनियर ए (14 से 16 साल के लड़के) तृतीय, नवदीप कौर हिसार जूनियर ए (14 से 16 साल की लड़कियां) तृतीय, नैन्सी हिसार जूनियर बी (16 से 18 साल की लड़कियां) प्रथम, शालू हिसार जूनियर बी (16 से 18 साल की लड़कियां) द्वितीय, गीतांशु हिसार वरिष्ठ ए (18 से 21 वर्ष पुरुष) तृतीय, मधु वर्मा हिसार सीनियर ए (18 से 21साल की महिलाएं) प्रथम, रजत हिसार वरिष्ठ बी (21 से 25 वर्ष पुरुष) तृतीय, अंशुका हिसार सीनियर बी (21 से 25 साल की महिलाएं) प्रथम, हंसराज हिसार सीनियर सी (25 से 30 साल पुरुष) द्वितीय, राहुल हिसार वरिष्ठ सी (25 से 30 वर्ष पुरुष) तृतीय, सुनीता रानी हिसार सीनियर सी (25 से 30 साल की महिला) दूसरी, पूनम रानोलिया हिसार सीनियर सी (25 से 30 साल की महिला) तृतीय, अमित कुमार हिसार सीनियर डी (30 से 35 वर्ष पुरुष) द्वितीय, नविता हिसार सीनियर डी (30 से 35 साल की महिलाएं) द्वितीय, कुलदीप हिसार वरिष्ठ ई (35 से 45 वर्ष पुरुष)प्रथम, संतोष कुमार हिसार वरिष्ठ ई (35 से 45 वर्ष पुरुष) तृतीय, सुरक्षा रानी हिसार वरिष्ठ एफ (45 वर्ष और अधिक महिलाएं) प्रथम, रेखा गौतम हिसार वरिष्ठ एफ (45 वर्ष और अधिक महिलाएं) द्वितीय।

chat bot
आपका साथी