टोक्यो ओलिपिक में पहुंचे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएगा हिसार

टोक्यो ओलिपिक में गए देश और प्रदेश के खिलाड़ियों का उत्साह बढाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:10 AM (IST)
टोक्यो ओलिपिक में पहुंचे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएगा हिसार
टोक्यो ओलिपिक में पहुंचे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएगा हिसार

जागरण संवाददाता, हिसार : टोक्यो ओलिपिक में गए देश और प्रदेश के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए दैनिक जागरण द्वारा शुरू किए टारगेट टोक्यो अभियान से जन-जन जुड़ रहा है। हिसार शहर से लेकर गांवों तक में टारगेट टोक्यो मुहिम दिखाई दे रही है। ओलिपिक में खिलाड़ियों की सफलता की कामना के लिए वीरवार को भी शहर में कई स्थानों पर कोच, खिलाड़ियों से लेकर आम गृहिणी तक ने तिरंगा फहराकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। दैनिक जागरण की मुहिम से खेल एसोसिएशन से लेकर सामाजिक, शिक्षण और धार्मिंक संस्थाएं भी जुड़ चुकी हैं। लोग अपने परिचितों को भी मुहिम से जोड़ रहे हैं ताकि वे भी इस अभियान का हिस्सा बनें और देश व प्रदेश के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।

ये होंगे अभियान में शामिल

- हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

- गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

- आर्ट आफ लिविग

- वनवासी कल्याण आश्रम

- भारत विकास परिषद की केशव शाखा

- ओम यूनिवर्सिटी

- आटो मार्केट एसोसिएशन

- पंतजलि योग समिति

- दिव्यांग पुनर्वास केंद्र

- आइजी आफिस

- हैंडबाल फाउंडेशन लाड़वा

- मिशन सेव चिल्ड्रन

- अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन

- हाकी टीम डाबड़ा

ये भी फहराएंगे तिरंगा

- देश के प्रथम अर्जुन अवार्डी पहलवान उदय चंद

- ओलिपिक टीम में गई हॉकी खिलाड़ी उदिता और सविता के कोच रहे आजाद सिंह मलिक

- गांव उमरा अकेडमी के कोच मनजीत सिंह मलिक।

- ओलिपिक टीम चयनित हॉकी खिलाड़ी उदता का परिवार

- द इंस्पायर एनजीओ के प्रधान विनेश नागपाल अपनी टीम के साथ

- कर्मयोगी पवन मित्तल अपनी टीम के साथ

-----------------------------------

यहां होंगे प्रमुख कार्यक्रम

- महाबीर स्टेडियम हिसार

- एस्टोट्रर्फ, हिसार

- हैंडबाल फाउंडेशन लाडवा

- राजगुरु मार्केट हिसार

---------------------

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

- कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकाल का करें पालन

- राष्ट्र ध्वज फहराते समय उसका पूरा सम्मान करें और उसकी गरिमा को बनाकर रखें।

----------------------------

अपनी फोटो हमें वाट्सअप करें अथवा ईमेल भेजें

- खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए आज राष्ट्र ध्वज फहराते हुए चित्र व सेल्फी, प्रार्थना सभा, हवन, रंगोली इत्यादि की फोटो हमें मोबाइल नंबर 9468419787 और 8901541005 पर वाट्सएप करें अथवा दैनिक जागरण की ई-मेल द्धद्बह्यह्यड्डह्मद्भड्डद्दह्मड्डठ्ठ@द्धद्बह्म.द्भड्डद्दह्मड्डठ्ठ.ष्श्रद्व पर भेज सकते हैं।

chat bot
आपका साथी