शिक्षकों के डोर टू डोर सर्वे से जल्द होगा हिसार नंबर वन

जागरण संवाददाता हिसार सरकारी स्कूलों में दाखिलों के लिए प्राथमिक शिक्षक डोर टू डोर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:24 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:24 AM (IST)
शिक्षकों के डोर टू डोर सर्वे से जल्द होगा हिसार नंबर वन
शिक्षकों के डोर टू डोर सर्वे से जल्द होगा हिसार नंबर वन

जागरण संवाददाता, हिसार : सरकारी स्कूलों में दाखिलों के लिए प्राथमिक शिक्षक डोर टू डोर जाकर सर्वे कर रहे है। इसके चलते हिसार जल्द ही पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर होगा। यह बात राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक में जिलाध्यक्ष जयभगवान बडाला ने कही। उन्होंने कहा कि पहले भी काफी संख्या में दाखिले किए जा चुके हैं, लेकिन आनलाइन न होने के कारण सही आंकड़े नहीं आ रहे। बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्यों व खंड प्रधानों को इस बारे विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया कि एक भी बच्चा दाखिले से वंचित ना रहे। हर घर जाकर अभिभावकों को सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए प्रेरित किया जाए।

जिला महासचिव सुनील बास ने बताया कि विभाग को भी पिछले सत्रों से रूकी वन टाइम राशि, यूनिफार्म, स्टेशनरी व स्कूल बैग की राशि का भुगतान के साथ इस सत्र में बच्चों की किताबों के लिए राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जा। सभी प्रकार की रूकी राशि का भुगतान स्कूल के एमएससी खातों में किया जाए ताकि राशि का सही उपयोग बच्चों के हित में किया जा सके, क्योंकि बच्चों के बैंक खातों में आधार वैरिफिकेशन कारण दिक्कत हैं, वहीं अभिभावक भी इस राशि का उपयोग बच्चों पर सही रूप से नहीं कर पाते। इसके साथ ही विभाग से मांग की कि मॉडल संस्कृति स्कूलों में दाखिलों के बारे में स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं, क्योंकि अंग्रेजी माध्यम के साथ साथ उस गांव के बच्चों को हिदी माध्यम से भी पढऩे का हक आरटीई में मिला हुआ है। इन स्कूलों से फीस की शर्तें भी हटाई जाए। कोरोना काल के चलते शिक्षक वर्ग हर मुमकिन प्रयास कर रहा है कि हर बच्चों को शिक्षित करने के लिए लगातार प्रयासरत रहे। इसके साथ ही मांग की गई कि अब आक्सीजन प्लांटों से प्राथमिक शिक्षकों को रिलीव कर उनके स्कूलों में भेजा जाए, क्योंकि अब वहां पर उनका कोई काम नहीं है। इस मौके पर जयभगवान बडाला, सुनील बास, रमेश सिसाय, ओमप्रकाश धुंधवाल, सतपाल, राजकुमार सैनी, अनिल कुमार, जितेंद्र इंदौरा, विवेक शर्मा, अनिल सोरखी, श्यामलाल, पवन कुमार व मनोज गर्ग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी