अब बकाया ऋण चुकाने पर आदमपुर के सैकड़ों किसान उठा सकते हैं लाभ

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर आदमपुर के 750 किसानों को लाखों रुपयों का लाभ मिलने जा रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:11 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:11 AM (IST)
अब बकाया ऋण चुकाने पर आदमपुर के सैकड़ों किसान उठा सकते हैं लाभ
अब बकाया ऋण चुकाने पर आदमपुर के सैकड़ों किसान उठा सकते हैं लाभ

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : आदमपुर के 750 किसानों को लाखों रुपयों का लाभ मिलने जा रहा है। ऐसे किसान इसका लाभ 30 जून तक उठा सकते हैं। दी हिसार जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास सीमित बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राय साहब ने बताया कि बैंक ने किसानों को राहत देने के लिए ऋण माफी योजना लागू की है। इसके तहत बैंक की ओर से किसानों के लिए आधे ब्याज व जुर्माना राशि की माफी की योजना चलाई गई है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। आदमपुर बैंक शाखा प्रबंधक नरेंद्र बैनीवाल ने बताया कि जिन किसानों ने दी हिसार जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सीमित की आदमपुर शाखा से किसी भी योजना के तहत लोन ले रखा है और जिसकी अवधि 30 सितंबर 2020 को अतिदेय हो चुकी है, वे इस स्कीम का लाभ 30 जून तक ले सकता है। योजना के तहत संबंधित किसान को सारा मूलधन व आधा ब्याज भरना होगा, जिसके बाद उसे सारा जुर्माना व आधे ब्याज की माफी का लाभ दिया जाएगा। बता दें, हिसार जिले के 2501 किसानों का 75 करोड़ 56 लाख 25 हजार रुपये बकाया है। आदमपुर में ऐसे 750 किसान है जो इस स्कीम के अंतर्गत आते है। इन किसानों पर बैंक का 19 करोड़ 70 लाख 81 हजार रुप बकाया है। इसके अलावा हिसार में 449 किसानों पर 13 करोड़ 56 लाख 67 हजार रुपये, हांसी में 455 किसानों पर 16 करोड़ 90 लाख 23 हजार रुपये, नारनौंद में 274 किसानों पर 10 करोड़ 50 लाख 77 हजार रुप और

बरवाला में 573 किसानों पर 14 करोड़ 96 लाख 77 हजार रुप बकाया है।

chat bot
आपका साथी