48 किलो 400 ग्राम गांजा सहित आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता हिसार एएसआई अजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कैम्प चोक के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 11:12 PM (IST)
48 किलो 400 ग्राम गांजा सहित आरोपित गिरफ्तार
48 किलो 400 ग्राम गांजा सहित आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हिसार:,

एएसआई अजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कैम्प चोक के सामने वह टीम सहित मेन रोड पर गस्त पर मौजूद थे। वहां मुखबिर से सूचना मिली कि ढाणी बड़वाली निवासी और हाल किराएदार पुरानी सब्जी मण्डी ने दुकान के गोदाम मे कोई नशीला पदार्थ छुपा रखा है। वहां छापा मारा तो 48 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर लिया है। ताला तोड़कर नकदी व आभूषण चुराए

जागरण संवाददाता, हिसार:

न्यू गीता कालोनी निवासी संजीव कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल को वह परिवार समेत ताला लगाकर अपने गांव गया था। शाम को 6 बजे के करीब वापिस आया तो मकान के ताले टुटे हुए मिले। अंदर जाकर सामान चेक किया तो वहां से एक जोड़ी झुमके सोने की, एक लेडिज अगूठीं सोने की व लगभग 500 ग्राम चांदी व 1700 रुपये की नकदी चोरी मिली। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। फुटबाल मैदान में बने कमरे से बैटरी, एलसीडी व नगदी चोरी

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : गांव सदलपुर के फुटबाल ग्रांऊड में बने कमरे से चोरों ने कमरे में रखी बैटरी, एलसीडी, यूपीएस एनवीआर व 4 हजार रुपये की नगदी चुरा ले गए। पुलिस ने ग्रांऊड मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। पुलिस को दी शिकायत में गांव सदलपुर निवासी पवन कुमार ढुकिया ने बताया कि वह गांव में बने फुटबाल ग्राउंड की देखरेख करता हैं और मैदान में बने कमरे की चाबी भी उसके पास है। शनिवार सुबह जब वह ग्राउंड में पहुंचा तो कमरे का ताला टुटा हुआ मिला और कमरे

से बैटरी, एलसीडी, यूपीएस एनवीआर व 4 हजार रुपये की नगदी गायब मिली। पुलिस ने पवन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

chat bot
आपका साथी