Hisar Coronavirus News: हिसार जिले में अब कोरोना के बस 24 एक्टिव केस, सावधानी बेहद ज़रूरी

हिसार जिले में बुधवार को महज कोरोना का एक नया मामला मिला अब 24 एक्टिव केस ही हैं। बीते एक सप्ताह में 0 केस भी मिल चुके हैं। कोरोना संक्रमण एक बार रुका हुआ है। मगर सावधानी रखनी होगी।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:51 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 07:51 AM (IST)
Hisar Coronavirus News: हिसार जिले में अब कोरोना के बस 24 एक्टिव केस, सावधानी बेहद ज़रूरी
हिसार में रोजाना 1 से 5 के बीच कोरोना केस मिल रहे हैं

जागरण सवांददाता, हिसार: हिसार में कोरोना केस बहुत कम हो गए हैं। बुधवार को कोरोना का एक नया केस मिला, वहीं एक स्वस्थ हुआ। अब कुल एक्टिव केस 24 है। वहीं कुल केस 36818 हो गए है। वहीं 52806 स्वस्थ हुए है। रिकवरी रेट 97.85 हो गए है। कोरोना से अब तक 1135 की मौत हो चुकी है।

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -

वैक्सीन खत्म बुधवार को नहीं लगी वैक्सीन -

इधर वैक्सीन खत्म होने के कारण बुधवार को वैक्सीन नहीं लगी। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जिले में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 4 लाख 60 हज़ार 573 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। डिप्टी सिविल सर्जन डा. तरुण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन लाख 85 हज़ार 907 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज़ तथा 74 हज़ार 666 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 13 हज़ार 456 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज़ तथा 10 हजार 164 ने दूसरी डोज ली है। इसी प्रकार से पांच हज़ार 716 फ्रंट लाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज़ तथा तीन हज़ार 312 ने दूसरी डोज़ ली है। 60 वर्ष से ऊपर के 84 हजार 351 नागरिकों ने पहली डोज तथा 22 हजार 902 लोगों ने दूसरी डोज़ भी ली है। इसी तरह से 45 से 60 आयु वर्ग के एक लाख 7 हज़ार 582 लोगों ने प्रथम डोज़ तथा 30 हज़ार 38 लोगों ने दूसरी डोज़ ले ली है। 18 से 44 आयु वर्ग के 1 लाख 74 हज़ार 712 लोगों ने पहली डोज तथा 8 हज़ार 250 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।

chat bot
आपका साथी