Hisar Coronavirus Update: हिसार में तीन बुजुर्गों की मौत, 155 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आई पॉजिटिव

हिसार में लगातार कोरोना संक्रमण से मौत और केस सामने आ रहे हैं। हिसार में 155 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई है। हालांकि ये राहत की बात है कि 153 लोग स्‍वस्‍थ हुए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 08:58 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 08:58 AM (IST)
Hisar Coronavirus Update: हिसार में तीन बुजुर्गों की मौत, 155 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आई पॉजिटिव
हिसार में तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

हिसार, जेएनएन। हिसार में शुक्रवार को कोरोना के 155 मामले मिले। वहीं 153 मरीज स्वस्थ हुए। कोरोना से शु्क्रवार को जिले में तीन मौत भी हुई। जिले में अब कोरोना के मामले बढ़कर 5573 हो गए है। वहीं एक्टिव केस 1316 है। वहीं अब तक कुल 4210 लोग स्वस्थ हो चुके है। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 47 पर पहुंच गई है।

सेंट्रल जेल में 23 कैदी, स्कूल टीचर मिले पॉजिटिव

डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि शुक्रवार को जिले में अनाज मंडी में कमीशन एंजेंट सहित चार केस, मिरपुर में स्टाफ नर्स, अग्रोहा मेडिकल में आई विभाग में अटेंडेंट, हांसी में दो पांच साल के बच्चे, एक ऑटो ड्राइवर, नियाणा सरकारी स्कूल में क्लर्क, ढंढूर के सरकारी स्कूल में टीचर व एक लेक्चरर, गंगवा में चार केस, जिंदल अस्पताल में डाक्टर, गर्ग अस्पताल में ड्राइवर, सेंटल जेल एक में 23 कैदी, एचएयू में सफाई कर्मी, अनुबंधित कर्मचारी, हेल्पर, आजाद नगर हेल्थ सेंटर में डेंटल सर्जन, जिंदल चौक स्थित पीएनबी बैंक कर्मी, अग्रोहा मेडिकल में एमबीबीएस स्टूडेंट, सिविल अस्पताल से रिटायर्ड क्लर्क, मॉडल टाउन में स्कूल प्रिंसिपल, दो जिम ट्रेनर,  जिंदल फेक्टरी वर्कर, दो वकील, ऑटो मार्केट एसबीआई में ब्रांच मैनेजर समेत कई 10 विद्यार्थी पॉजिटिव मिले।

कोरोना से तीन की मौत

गांधी चौक् निवासी 76 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की शुक्रवार को मौत हो गई। वृद्ध 14 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव मिला था। जिसके बाद उसे जिंदल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। वहीं पुरानी सब्जी मंडी निवासी 77 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। 22 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद वृद्ध को सीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं जवाहर नगर निवासी 62 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव की सीएमसी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी