Hisar coronavirus update: हिसार में हार रहा कोरोना, अब महज 11 एक्टिव केस

हिसार में कोरोना हार रहा है। रविवार को दस कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। उम्मीद है एक हफ्ते में हिसार कोरोना मुक्त हो जाएगा। रविवार को कोरोना का महज एक मामला मिला। दूसरी लहर में अब तक 808 की मौत हो चुकी है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:59 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:59 AM (IST)
Hisar coronavirus update: हिसार में हार रहा कोरोना, अब महज 11 एक्टिव केस
काेविड-19 के होम आइसोलेशन में आठ और अस्पतालों में तीन मरीज दाखिल हैं।

जागरण संवाददाता, हिसार। जिले में रविवार को कोरोना के मामलों में राहत भरा दिन रहा। रविवार को एक साथ दस संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। जिससे अब जिले में सिर्फ 11 ही एक्टिव केस रह गए हैं। अब होम आइसोलेशन में महज आठ केस है, तो अस्पतालों में सिर्फ तीन ही मरीज दाखिल हैं।

एक्टिव केसों को देखते हुए संभावना है कि आगामी एक सप्ताह में जिले में कोरोना केस खत्म हो जाएंगे। इधर रविवार को कोरोना का सिर्फ एक नया मामला मिला। जिससे जिले में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 53969 हो गए है। वहीं अब तक 52823 मरीज स्वस्थ हो चुके है। रिकवरी रेट अब 97.88 फीसद पर है। कोरोना की पहली लहर में अब तक 17147 मामले मिल चुके है। जबकि दूसरी लहर में अब तक 36822 संक्रमित मिल चुके है। कोरोना की पहली में लहर में 327 की मौत हुई थी, वहीं दूसरी लहर में अब तक 808 की मौत हो चुकी है।

6986 लोगों को लगी कोरोना से बचाव की डोज

तीन दिन बाद जिले में वैक्सीन पहुंचने पर रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए गए। कैंप में 6986 लोगों को कोरोना से बचाव की डोज लगाई गई। इनमें से 60 से अधिक आयु वर्ग में 188 लोगों को, 45 से 60 के आयु वर्ग में 608 लोगों को तथा 18 से 44 के आयु वर्ग में 3713 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

हिसार में कोरोना टीकाकरण के आंकड़े

पहली डोज के आंकड़े - 392015

हैल्थ वर्कर -13562

फ्रंटलाइन वर्कर - 5718

60 से अधिक आयु वर्ग - 84607

45-60 आयु वर्ग - 108464

18-44 आयु वर्ग - 179664

दूसरी डोज के आंकड़े - 78907

हैल्थ वर्कर - 10188

फ्रंटलाइन वर्कर - 3323

60 से अधिक आयु वर्ग - 23661

45-60 गंभीर आयु वर्ग - 31777

18- 44 आयु वर्ग - 9958

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी