Hisar Coronavirus Update: हिसार में कोरोना के सिर्फ 49 एक्टिव केस, मगर फरवरी तक जारी रहेगी सैंपलिंग

कोरोना के 17059 केस में 16688 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिसंबर महीने से कोरोना के केसो में गिरावट शुरु हई थी जो जनवरी माह में भी जारी है। अब कोरोना का रिकवरी रेट 97.83 फीसद है। कोरेाना से अब तक 322 लोगों की मौत हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 02:49 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 02:49 PM (IST)
Hisar Coronavirus Update: हिसार में कोरोना के सिर्फ 49 एक्टिव केस, मगर फरवरी तक जारी रहेगी सैंपलिंग
हिसार में अब रोजाना 10 से भी कम कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं

हिसार, जेएनएन। हिसार में कोरोना के खात्मे के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन आ चुकी है। वहीं जिले में कोरोना के कुल मामलों के अब सिर्फ 0.28 फीसद एक्टिव मामले रह गए है। जिले में अब कुल 49 एक्टिव मामले हैं। जिले में रविवार को चार नए केस मिले थे, कोरोना के 17059 केस हो गए हैं। वहीं अब तक 16688 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिसंबर महीने से कोरोना के केसो में गिरावट शुरु हई थी जो जनवरी माह में भी जारी है। जनवरी महीने में प्रतिदिन 20 से कम केस मिले हैं। वहीं अब कोरोना का रिकवरी रेट 97.83 फीसद है। कोरेाना से अब तक 322 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना सैंपल की संख्या 3 लाख पार

जिले में कोरोना सैंपल की संख्या 3 लाख को पार कर गई है। अब जिले में 306676 सैंपल हो चुके है। जिनमें से 287628 रिपोर्ट निगेटिव रही है। वहीं अब तक विदेशों से लौटे 26868 लोगों को सर्विलांस पर लिया है। जिनमें से 26611 सर्विलांस पीरियड पूरा कर चुके है। हाल ही में 257 लोगों को सर्विलांस पर लिया गया है।

जिले में प्रतिदिन करवाए जा रहे है 1500 से 2500 सैंपल

जिला प्रशासन के आदेशों के बाद जिले में लगातार कोरेाना के सैंपल करवाए जा रहे है। नवबंर महीने में जब जिले में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे थे उस समय कोरोना के मामलों की वास्तविकता को जानने के लिए पंचकूला स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से सभी जिलों में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश दिए थे। प्रदेश के सभी जिलों की तरह हिसार में भी जिला प्रशासन के आदेशों के बारे स्वास्थ्य विभाग ने जिले में प्रतिदिन 2500 से 3500 के बीच सैंपलिंग की। इस दौरान ग्रामीण एरिया में भी कैंप लगाए गए। वहीं अब भी जिले में कोरोना सैंपलिंग 1500 से 2500 के बीच लगातार की जा रही है।

दिसंबर माह में हो चुके 82000 सैंपल

जिले में सैंपलिंग बढ़ाई गई तो सिर्फ दिसंबर महीने में ही 82000 सैंपल किए गए। वहीं जनवरी महीने में भी सैंपलिंग लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभााग के अधिकारियों के अनुसार फरवरी महीने तक कोरोना सैंपलिंग करवाई जा रही है।

पिछले 7 दिनों में मिले कोरोना के मामले

17 जनवरी - 4

16 जनवरी - 2

15 जनवरी - 9

14 जनवरी - 5

13 जनवरी - 10

12 जनवरी - 8

11 जनवरी - 8

----

जिले में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। लेकिन लगातार फरवरी माह तक कोरोना की सैंपलिंग करवाई जाएगी। ताकि कोरोना के मामलाें की वास्तविकता का पता लगता रहे।

डा. रत्नाभारती, सीएमओ, हिसार।

chat bot
आपका साथी