Hisar Coronavirus Update: हिसार में मंगल रहा मंगलवार, कोरोना संक्रमण के मिले महज 4 नए मामले

हिसार में अभी तक 6 लाख 5 हजार 42 लोगों की टेस्टिंग में संंक्रमण के 53 हजार 857 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 52 हजार 668 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके। जिले में अब 97 सक्रिय मरीज हैं। अभी तक 1092 लोगों की मृत्यु हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:45 PM (IST)
Hisar Coronavirus Update: हिसार में मंगल रहा मंगलवार, कोरोना संक्रमण के मिले महज 4 नए मामले
लगातार कम मिल रहे कोरोना केस के कारण हिसार जिले का रिकवरी रेट बढक़र 97.79 पर पहुंचा

हिसार, जेएनएन। हिसार में काेरोना अब विदाई की तैयारी में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं जबकि 17 संंक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ जया गोयल ने बताया कि जि़ले में अभी तक 6 लाख 5 हजार 42 लोगों की टेस्टिंग में संंक्रमण के 53 हजार 857 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 52 हजार 668 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।

जिले में अब 97 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढक़र 97.79 पर पहुंच गया है। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1092 लोगों की मृत्यु हुई है। डॉ जया गोयल ने बताया कि जिले में कोरोना टेस्टिंग का कार्य निरंतर जारी है। लक्षण आने पर नागरिक आगे आकर अपनी टेस्टिंग कराएं और इसके साथ-साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करते रहें।

4179 होम आइसोलेट मरीजों को दी गई ऑक्सीजन की आपूर्ति

हिसार। जिले में होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित व अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 4179 जरूरतमंदों को मिशन ऑक्सीजन के तहत ऑक्सीजन सिलेण्डर की आपूर्ति दी गई है। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविन्द्र लोहान ने बताया कि ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटआईएन पोर्टल पर अभी तक कुल 4684 आवेदन प्राप्त हुए है, इनमें से 4179 आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए गए। 505 आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं। फिलहाल जिले में कोई भी आवेदन लंबित नहीं है।

हिसार जिले में वैक्सीनेशन की 3 लाख 25 हजार 760 डोज दी गई

हिसार। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ तरुण ने बताया कि जिले में अब तक कोविशिल्ड व कोवैक्सीन की 3 लाख 25 हजार 760 वैक्सीन की डोज दी गई हैं। अब तक 2 लाख 85 हजार 394 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इनमें 60 वर्ष से अधिक के 80 हजार 36 और 45 से 60 वर्ष के 90 हजार 133 लोगों को प्रथम डोज दी गई है। इसके अलावा 13 हजार 491 हेल्थकेयर वर्कर्स, 5 हजार 707 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 96 हजार 27 लोगों ने पहली डोज ली है। इसके अतिरिक्त 40 हजार 366 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है। डॉ तरुण ने कहा कि कोवैक्सीन तथा कोविशील्ड की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर नागरिकों को बिना शंका के अपना वैक्सीनेशन करवाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी