Hisar coronavirus Update: हिसार में अब 7854 एक्टिव केस, कोरोना से 553 लोगों की हो चुकी मौत

हिसार में अब तक कोरोना संंक्रमण के 36113 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 27706 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके है। जि़ले में अब 7854 एक्टिव केस है। अब तक कोरोना से 553 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:04 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:04 AM (IST)
Hisar coronavirus Update: हिसार में अब 7854 एक्टिव केस, कोरोना से 553 लोगों की हो चुकी मौत
हिसार में बीते वर्ष 10 महीनों में 318 ने तोड़ा था दम, इस वर्ष 35 दिनों में 235 की मौत

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में कोरोना से औसतन 20 लोग रोजाना दम तोड़ रहे है। कोरोना के डबल म्यूटेंट वायरस से बुजुर्ग ही नहीं युवा भी संक्रमित होकर दम तोड़ रहे है। वीरवार को जिले में कोरोना से 25 मौते हुई, जो एक दिन में मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वीरवार को मरने वाले कुल 25 में से 18 संक्रमित 50 वर्ष से उपर की आयु के थे। जबकि अन्य 50 वर्ष से नीचे के। बुधवार को भी जिले में 6 युवाओं ने कोरोना से दम तोड़ दिया था। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष युवा अधिक संक्रमित भी हो रहे है। जिले के स्वास्थ्य अधिकारियाें का मानना है कि चूंकि अधिकतर युवाओं को वैक्सीन नहीं लगी है।

इसलिए युवा अधिक संक्रमित हो रहे है। वीरवार को कोरोना के 1193 नए मामले मिले। जबकि 992 संंक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब तक 4,65,959 लोगों की टेस्टिंग में संंक्रमण के 36,113 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 27,706 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके है। जि़ले में अब 7854 एक्टिव केस है। अब तक कोरोना से 553 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 75.16 फीसद है।

हत्या के बाद संक्रमित मृतक का नाम भी लिस्ट में शामिल

वीरवार को कोरोना संक्रमित होने पर दम तोड़ने वालों में हांसी के गंजा बाग निवासी 75 वर्षीय वृद्ध, तोशाम रोड पर हुडा वाटर वर्क्स निवासी 32 वर्षीय युवक, गांव पाबड़ा से 69 वर्षीय वृद्धा, ढाणी खान बहादूर से 43 वर्षीय अधेड़, महाबीर कालोनी निवासी 27 वर्षीय युवक, इस युवक की हत्या हुई थी। मौत के बाद मृतक का रैपिड टेस्ट हुआ तो पॉजिटिव मिला था। युवक को संक्रमित मानते हुए डेथ लिस्ट में शामिल किया गया है। वहीं हाउसिंग बोर्ड कालोनी से 73 वर्षीय वृद्ध, नारनौंद में 53 वर्षीय अधेड़, कृष्णा नगर में 57 वर्षीय महिला, हांसी में सुभाष नगर में 53 वर्षीय अधेड़, सीसवाल में 55 वर्षीय महिला, मंडी आदमपुर में 49 वर्षीय अधेड़, प्रेम नगर में 38 वर्षीय युवती, विवेक विहार से 67 वर्षीय वृद्ध, सातरोड से 52 वर्षीय अधेड़, खोखा गांव से 45 वर्षीय अधेड़, सोरखी हांसी से 74 वर्षीय वृद्ध, लाजपत नगर से 48 वर्षीय अधेड़, ढाणा गांव से 58 वर्षीय अधेड़, अर्बन एस्टेट से 74 वर्षीय वृद्ध, श्याम लाल ढाणी से 69 वर्षीय वृद्धा, प्रोफेसर कालोनी से 66 वर्षीय वृद्ध, आदमपुर से 70 वर्षीय वृद्धा, सेक्टर-13 से 73 वर्षीय वृद्धा, सेक्टर 14 से 85 वर्षीय वृद्ध, एचएयू ऑल्ड कोर्ट कॉम्प्लेक्स से 40 वर्षीय युवती ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।

पिछले वर्ष मार्च से 31 दिसंबर तक 318 ने तोड़ा था दम

जिले में संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है, लेकिन इन विभागाें के कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहे है। अप्रैल महीने में भरसक प्रयासों के बाद संक्रमण के मामले तो बढ़ ही रहे है। साथ ही मौत के मामलों में भी कोई कमी नहीं आ रही। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण से 30 मार्च 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक कोरोना से 318 मौत हुई थी। वहीं इस वर्ष अब तक 210 दम तोड़ चुके है।

आजाद नगर हेल्थ सेंटर में शारीरिक दूरी का नियम टूटा, 2665 ने लगवाई वैक्सीन -

जिले में वीरवार को 2665 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के 122 बुजुर्गो ने, 45 से 60 वर्ष की आयु के 303 लोगों ने और 18 से 44 आयु वर्ग के 1982 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिले में अब तक कोरोना से 154,882 लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके है। जबकि 22708 लोग दूसरी डोज लगवा चुके है। हालांकि आजाद नगर हेल्थ सेंटर में वैक्सीन लगवाते समय शारीरिक दूरी नजर नहीं आई। इस दौरान भीड़ के चलते दो गज की दूरी का नियम भी टूट रहा था। वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को रजिस्ट्रेशन में शेड्यूल न मिलने की बात फिर से सामने आई। जिसके कारण कई युवा बिना वैक्सीन लगवाए ही मायूस होकर लौट गए।

chat bot
आपका साथी