Hisar coronavirus Update: हिसार में 601 हुए कोरोना के एक्टिव केस, अप्रैल महीने में ही बिगड़े ज्‍यादा हालात

हिसार में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 18115 पर पहुंच गई है। अब तक 17174 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है। जिससे कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट चार फीसद गिरावट के साथ 94.81 फीसद पर है। केवल अप्रैल महीने के पहले सप्‍ताह में 500 से ज्‍यादा केस मिले हैं

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 01:58 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 01:58 PM (IST)
Hisar coronavirus Update: हिसार में 601 हुए कोरोना के एक्टिव केस, अप्रैल महीने में ही बिगड़े ज्‍यादा हालात
कोरोना के कुल मामलों की संख्या 18 हजार पार हो गए, अब तक 340 लोगों की मौत हो चुकी

हिसार [सुभाष चंद्र] हिसार जिले में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 601 पर पहुंच गए है। वहीं जिले में कुल मामलों की संख्या 18115 पर पहुंच गई है। अब तक 17174 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है। जिससे कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट चार फीसद गिरावट के साथ 94.81 फीसद पर है। शनिवार को मिले कोरोना के मामलों में डीएचबीवीएन में एक्सईएन, लेक्चरर, स्टाफ नर्स, वकील, बैंक मैनेजर, डाक्टर, सीएचओ, हिसार कोर्ट से जज, पुलिसकर्मी सहित गांव गावड़ से 7 संक्रमित मिले है। इस वर्ष की शुरुआत में जिले में सिर्फ 87 एक्टिव केस थे। जबकि कोरोना संक्रमण के कुल 16947 केस थे। इस वर्ष जनवरी के पहले सप्ताह में कोरोना के मामले 17 हजार पर पहुंचे थे। पिछले एक हजार मामले सिर्फ ढाई महीने में बढ़े है। इस वर्ष अब तक 1168 मामले मिल चुके है। पिछले एक हजार मामलों में 678 मामले इसी माह में मिले है। जबकि जिले में 30 मार्च 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक 16947 केस मिले थे।

25 विद्यार्थी और 3 लेक्चरर समेत बिजली निगम से एक्सईएन मिले संक्रमित

ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स, मारवाल सिटी, दाहिमा गांव से एक-एक विद्यार्थी संक्रमित मिले है। इनके अलावा गावड़ से दो और मंगाली आकलान और डाया, उकलाना, सेक्टर 16-17, न्योली खुर्द, सरेह्ड़ा, सीसवाल से एक-एक विद्यार्थी संक्रमित मिले है। मॉडल टाउन, गांव बुडाना, विद्युत नगर, विद्युत नगर, सेक्टर 14, अर्बन एस्टेट, उमरा, पुठ्ठी मंगल खां, बास अकबरपुर, सोरखी समेत कुल 25 विद्यार्थी संक्रमित मिले है। इनके अलावा अग्रोहा मेडिकल, पीएलए से लेक्चरर संक्रमित मिले है।

कोरोना से बचाव के लिए 1736 ने लगवाई डोज

वैक्सीनेशन अभियान में शनिवार को 1736 लोगों ने कोरोना से बचाव की डोज लगवाई। इनमें 1506 ने सरकारी केंद्रों में और 230 ने निजी केंद्रो पर डोज लगवाई। इनमें से 60 वर्ष से अधिक के 721 लोगों ने और 45 से 60 वर्ष की आयु के 837 ने पहली डोज लगवाई। अब तक कुल 75022 ने पहली और 10885 ने दूसरी डोज लगवाई है।

अप्रैल के पहले 10 दिनोंं में मिले 678 मामले मिले

दिनांक - केस - विद्यार्थी - शिक्षक कोरोना मामलों की संख्या 18 हजार पार, इस वर्ष मिले 1168 मामलों में से 678 अप्रैल में आए

10 अप्रैल - 124 - 25 - 3

9 अप्रैल - 105 - 26 - 4

8 अप्रैल - 135 - 34 - 9 कोरोना मामलों की संख्या 18 हजार पार, इस वर्ष मिले 1168 मामलों में से 678 अप्रैल में आए

7 अप्रैल - 58 - 9 - 0

6 अप्रैल - 49 - 12 - 0

5 अप्रैल - 49 - 14 - 1

4 अप्रैल - 45 - 10 - 0

3 अप्रैल - 49 - 10 - 3

2 अप्रैल - 34 - 9 - 0

1 अप्रैल -30 - 8 - 0

कुल - 554 - 132 - 17

डिप्टी स्पीकर ने लगवाई वैक्सीन, चार दिन चलेगा टीका महोत्सव

सिविल अस्पताल में शनिवार को हुए वैक्सीनेशन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज लगवाई। गौरतलब है जिले में 11 से 14 अप्रैल तक चार दिन टीका महोत्सव चलेगा। जिले में इन चार दिनों में करीब 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट मिला है। जिसके तहत विभाग की तरफ से ग्रामीण एरिया के सब सेंटर लेवल तक टीकाकरण किया जाएगा। वहीं इस दौरान अर्बन के 22 केंद्रो पर भी टीकाकरण होगा। इनमें सरकारी और निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन होगा। सीएमओ ने पीएमओ से टीकाकरण को सफल बनाने के लिए 15 डाक्टर उपलब्ध करवाने की मांग की है।

सीएमओ ने एसपी को दी शिकायत

साकेत कालोनी में अपनी पत्नी और बच्चे समेत नलवा लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दूसरी लैब से निगेटिव रिपोर्ट लेकर अमेरिका जाने के मामले में सीएमओ ने संज्ञान लिया है। सीएमओ ने मामले की शिकायत एसपी को देकर एपिडेमिक डिजिज की उल्लंघना बारे कार्रवाई करने की मांग की है। सीएमओ ने शिकायत में बताया कि यह युवक पॉजिटिव होने के बावजूद निगेटिव रिपोर्ट बनवाकर परिवार सहित अमेरिका चला गया।

आइसोलेशन सेंटर में नहीं उठाए जा रहे फोन

सिविल अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर में मरीजों के उपचार के दावे किए जा रहे है। लेकिन यहां तैनात चिकित्सक कई-कई बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठा रहे। शनिवार को जिस चिकित्सक की यहां डयूटी थी, उसे मरीजों ने उपचार के लिए फोन किए, लेकिन चिकित्सक ने फोन नहीं उठाया।

chat bot
आपका साथी