हिसार में कोरोना केसों के साथ मौतों में भी नहीं आ रही कमी, लॉकडाउन के दौरान ही 121 ने तोड़ा दम

हिसार में बीते दो दिन से 1300 से अधिक मामले मिल रहे थे। वहीं सोमवार को 1184 नए मामले मिले यह रविवार से 144 कम रहे। 1131 संंक्रमितों को स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। हालांकि मौत के मामलों में कोई कमी नजर नहीं आ रही।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:29 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:29 AM (IST)
हिसार में कोरोना केसों के साथ मौतों में भी नहीं आ रही कमी, लॉकडाउन के दौरान ही 121 ने तोड़ा दम
हिसार में कोरोना से अब तक 619 लोगों की मौत हो चुकी है

हिसार, जेएनएन। हिसार जि़ले में सोमवार को कोराेना संंक्रमण के नए मामले कम होने से तथा करीब इतने ही लोगों के स्वस्थ होने पर कुछ राहत रही। बीते दो दिन से 1300 से अधिक मामले मिल रहे थे। वहीं सोमवार को 1184 नए मामले मिले, यह रविवार से 144 कम रहे। 1131 संंक्रमितों को स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। हालांकि मौत के मामलों में कोई कमी नजर नहीं आ रही।

सोमवार को भी कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई। इनमें जिले में पहली बार हांसी से एक 60 वर्षीय रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर ने अग्राेहा मेडिकल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह डाक्टर पिछले करीब 15 दिनों से बुखार व निमोनिया से पीड़ित था। यह गुरुग्राम में अपना अस्पताल चला रहे थे। लेकिन बीमारी होने पर हांसी आए थे, शहर के निजी अस्पतालों में चेकअप के बाद अग्रोहा मेडिकल में दाखिल हुए थे। जहां वेंटिलेटर पर उपचार के दौरान इनकी मौत हो गई। लाॅकडाउन के 8 दिनों में 9702 मामले मिल चुके है, जबकि 121 की मौत हो चुकी है।

किसान समेत यह भी हारे जिंदगी की जंग

उपरोक्त मामले के अलावा सेक्टर-14 से 66 वर्षीय वृद्ध, न्यू मॉडल टाउन निवासी 40 वर्षीय युवक, आदमपुर में किशनगढ़ निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, मोहबतपुर निवासी 63 वर्षीय वृद्ध, गांव भगाना से 46 वर्षीय अधेड़ किसान की कोरोना से मौत हो गई। वहीं सेक्टर-13 निवासी 67 वर्षीय वृद्ध, 42 वर्षीय अधेड़, बीएचपी कालोनी निवासी 56 वर्षीय अधेड़, संत नगर निवासी 49 वर्षीय अधेड़, मिलगेट निवासी 65 वर्षीय वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई। इनके अलावा दयानंद ऋषि विहार निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, सेक्टर 16-17 से 34 वर्षीय युवक, मंडी आदमपुर से 45 वर्षीय अधेड़, गांव टोकस से 62 वर्षीय वृद्ध, आजाद नगर से 64 वर्षीय वृद्ध की कोरोना संक्रमित होने पर मौत हो गई। जिले में अभी तक 4,78,125 लोगों की टेस्टिंग की गई है। इनमें से संंक्रमण के 41,234 मामले मिल चुके हैं। वहीं कुल 31,812 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जि़ले में अब 8803 एक्टिव मामले है। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण 619 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना मीटर

सोमवार को संक्रमित - 1184

कुल संक्रमित - 41234

सोमवार को स्वस्थ - 1131

कुल स्वस्थ - 31812

कुल एक्टिव केस - 8803

रिकवरी रेट - 75.16

जिले में कुल मौत - 619

सोमवार को मौत - 16

 बीते दिनों में मिले कोरोना के मामले -

दिनांक - मामले - मौत

10 मई - 1184 - 619

9 मई - 1328 - 603

8 मई - 1465 - 588

7 मई - 1143 - 570

6 मई - 1193 - 553

5 मई - 985 - 528

4 मई - 1248 - 510

3 मई - 1156 - 498

कुल मामले - 9702 - 105

अब तक 1 लाख 86 हजार 738 वैक्सीन डोज दी गई

जिले में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। अभी तक वैक्सीन की 1,86,738 डोज दी जा चुकी है। सीएमओ डा. रत्ना भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 29 अस्पताल कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है। अभी तक 1,60,561 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इनमें 60 वर्ष से अधिक के 73086, 45 से 60 वर्ष के 62283, 12920 हैल्थकेयर वर्कर्स, 5046 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 7226 लोगों ने पहली डोज ली है। 26,177 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले चुके है। उन्होंने जिलावासियों से आहन किया है कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर पंजीकरण करवा अपना वैक्सीनेशन करवाएं।

बीते 8 दिनों में 18 से 44 आयु वर्ग में 7226 ने लगवाई डोज

जिले में अब तक 18 से 44 आयु वर्ग में 7226 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। गौरतलब है कि जिले में 2 मई से 18 से अधिक आयु वर्ग के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरु किया गया था। इस वर्ग में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निर्देश दिए गए थे कि इस वर्ग के लोगों को रजिस्ट्रेशन स्वयं करना होगा। क्योंकि 18 से 44 आयु वर्ग के तकरीबन सभी लोग स्मार्टफोन व इंटरनेट का प्रयोग करते है, इसलिए वे खुद वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। हालांकि इस दौरान कई युवाओं को रजिस्ट्रेशन में समस्या आई। जिसके चलते उन्हें वैक्सीन ना लगने के कारण वैक्सीन सेंटर से वापस भी लौटना पड़ा है। क्योंकि अधिकतर युवा रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे है। लेकिन वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बावजूद शेड्यलू ना मिलने के कारण कई युवाओं को वैक्सीन नहीं लग पाई। जिसके कारण ऐसे युवा वैक्सीन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।

chat bot
आपका साथी