Hisar Coronavirus Update: हिसार में कोरोना का कोई नया मामला नहीं, 6621 ने लगवाई कोरोना की डोज

जिले में अब कुल 53980 संक्रमित हुए है। इनमें से 52840 स्वस्थ हो चुके है। कोरोना की पहली लहर में 17147 मामले मिल चुके है जबकि दूसरी लहर में 36833 मामले मिल चुके है। पहली लहर में 327 मामले मिले थे

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 08:51 AM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 08:51 AM (IST)
Hisar Coronavirus Update: हिसार में कोरोना का कोई नया मामला नहीं, 6621 ने लगवाई कोरोना की डोज
हिसार में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है

जागरण संवाददाता, हिसार: जिले में रविवार को कोरोना को कोई नया मामला नहीं मिला। जिले में अब कुल 53980 संक्रमित हुए है। इनमें से 52840 स्वस्थ हो चुके है। कोरोना की पहली लहर में 17147 मामले मिल चुके है, जबकि दूसरी लहर में 36833 मामले मिल चुके है। पहली लहर में 327 मामले मिले थे, जबकि दूसरी लहर में 813 मामले मिल चुके है। रिकवरी रेट 97.89 फीसद है।

6621 ने लगवाई कोरोना की डोज -

जिले में रविवार को कोरोना से बचाव के लिए 6621 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 60 से अधिक आयु वर्ग में 498 लोगों को तथा 45 से 60 के आयु वर्ग में 9 लोगों को तथा 18 से 44 के आयु वर्ग में 2744 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

जिले में वैक्सीन के आंकड़े -

पहली डोज के आंकड़े - 658781

हेल्थ वर्कर - 14511

फ्रंटलाइन वर्कर - 8752

60 से अधिक आयु वर्ग - 113542

45-60 आयु वर्ग - 157052

18-44 आयु वर्ग - 364924

-- -- -- -- -- -- -- -- -

दूसरी डोज के आंकड़े - 182002

हेल्थ वर्कर - 13648

फ्रंटलाइन वर्कर - 7809

60 से अधिक आयु वर्ग - 57103

45-60 आयु वर्ग - 62635

18- 44 आयु वर्ग - 40807

-- -- -- -- -- -- -- -- --

हिसार ।भारत विकास परिषद की वीर शाखा के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सेक्टर 16-17 स्थित इंडस आरपीएस पब्लिक स्कूल में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस टीकाकरण शिविर में 783 लोगों को टीका लगाया गया। वीर शाखा हिसार के अध्यक्ष डा सतीश वर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे टीकाकरण शिविर का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। भाजपा नेत्री सुदेश कुमारी और इंडस आरपीएस पब्लिक स्कूल की प्राचार्या प्रिया कौशिक ने दीप प्रज्ज्वलित किया। शिविर की अध्यक्षता प्रांतीय संयोजक (सेवा), मनीष जैन ने की।

वहीं स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर नवनीत और डॉक्टर तरुण भूटानी के मार्गदर्शन में रूपरेखा, बबली और प्रोमिला ने आए हुए लोगों को कोविड वैक्सीन कोविशील्ड के टीके लगाए। स्वास्थ्य विभाग और वीर शाखा हिसार के सदस्यों ने रजिस्ट्रेशन किया। प्रकल्प प्रमुख मदन लाल यादव, धर्मपाल गर्ग, प्यारे लाल, राहुल महेंद्रा, श्याम सुंदर, प्रदीप वर्मा, गोयेंद्र शुक्ला, अंकुर यादव, समता गर्ग, डॉ कविता मल्हान, डॉ बलजीत सहारण, कुलभूषण रहबर और यशवन्त जैन ने रजिस्ट्रेशन और टोकन व्यवस्था में सहयोग दिया।

राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन, समग्र ग्राम विकास, महिपाल यादव, वीर शाखा सचिव विजय चावला, वित्त सचिव चंद्रभान चोपड़ा, उपाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा, संगठन सचिव संजीव शर्मा, सलाहकार डा सुमन यादव और महिला प्रमुख प्रियंका बजाज ने कैम्प में सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई। व्यवस्था का सुपरविजन किया। स्कूल के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष दारा नेहरा के मार्गदर्शन में स्कूल के 17 कर्मचारियों ने कैम्प की आयोजन व्यवस्था में अपना महत्ती योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी