Hisar Coronavirus Update: हिसार में हार रहा कोरोना, बुधवार को मिले 22 नए केस, 17 संक्रमित हुए स्वस्थ

संंक्रमण के 53 हजार 814 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 52 हजार 482 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब 256 सक्रिय मरीज है। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1076 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले का रिकवरी रेट 97.52 प्रतिशत है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:54 PM (IST)
Hisar Coronavirus Update: हिसार में हार रहा कोरोना, बुधवार को मिले 22 नए केस, 17 संक्रमित हुए स्वस्थ
हिसार में कोरोना के अब 256 मामले ही एक्टिव हैं

हिसार, जेएनएन। हिसार में बुधवार को मंगलवार की तुलना में कोरेाना के 14 केस ज्‍यादा मिले हैं, मगर अभी भी संक्रमण में राहत है। जिले में बुधवार को संंक्रमण के 22 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही 17 संंक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। जिले में अभी तक 5 लाख 92 हजार 748 लोगों की टेस्टिंग में संंक्रमण के 53 हजार 814 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 52 हजार 482 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब 256 सक्रिय मरीज है। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1076 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले का रिकवरी रेट 97.52 प्रतिशत है।

इससे पहले जिले में मंगलवार को 89 दिन बाद कोरोना के सिर्फ 8 मामले मिले। इससे पहले 15 मार्च को जिले में 8 मामले मिले थे। पिछले वर्ष भी 15 जून के दिन कोरोना के 8 ही मामले मिले थे। वहीं इस वर्ष भी 15 जून के दिन कोरोना के इतने ही मामले मिले। इसे संयोग कहा जा सकता है की कोरोना के एक साल बाद एक समान मामले मिले हैं। जिले में कोरोना से लगातार राहत मिल रही है। वहीं अब मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं। मंगलवार को 60 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी