Hisar Coronavirus Update: क्‍या कोरोना होकर ठीक हो चुका, इसलिए हिसार जिले में होगा सीरो सर्वे

हिसार जिले में अब तक कोरोना के कुल 53 हजार 757 मामले मिले चुके है। जबकि 52344 स्वस्थ हो चुके है। अब सिर्फ 346 एक्टिव केस है। जबकि रिकवरी रेट 97. 37 पर पहुंचा है। कोरोना से 1067 मौतें हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:41 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:41 AM (IST)
Hisar Coronavirus Update: क्‍या कोरोना होकर ठीक हो चुका, इसलिए हिसार जिले में होगा सीरो सर्वे
कोरोना की जांच को लेकर हिसार में 15 व 16 जून को सीरो सर्वे होगा

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में 15 और 16 जून को सीरो सर्वे के लिए विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है। ग्रामीण के 12 और शहरी एरिया में 8 क्षेत्रों में सीरो सर्वे होगा। प्रत्येेक एरिया में 10 से 20 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। जिससे इम्यूनिटी की जांच कर एंटीबॉडी का पता लगाया जाएगा। विभाग की ओर से 400 लोगों पर सर्वे किया जाएगा। कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे दी गई है। 15 और 16 जून को सीरो सर्वे किया जाएगा।

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -

कोरोना के सिर्फ 26 मामले मिले, 70 स्वस्थ हुए, 2 की मौत,

जिले में रविवार को कोरोना के सिर्फ 26 केस मिले। वहीं 70 स्वस्थ हुए। जबकि रविवार को कोरोना से 2 मौत हुई। जिले में अब तक कोरोना के कुल 53 हजार 757 मामले मिले चुके है। जबकि 52344 स्वस्थ हो चुके है। अब सिर्फ 346 एक्टिव केस है। जबकि रिकवरी रेट 97. 37 पर पहुंचा है। कोरोना से 1067 मौतें हुई है।

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --

अब सिर्फ 264 मरीज होम आइसोलेशन में 1680 को मिल चुकी किट

हिसार में कोरोना से लगातार राहत मिल रही है। जिले में अब होम आइसोलेशन में सिर्फ 264 मरीज है जबकि हिसार में कुल एक्टिव मरीज 392 है। हिसार में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई होम आइसोलेशन किट 1680 मरीजों को उपलब्ध करवाई जा चुकी है। विभाग ने शुरुआत में 5000 किट की डिमांड की थी। उस दौरान जिले में इतने ही एक्टिव मरीज थे। गौरतलब है मई महीने में कोरोना पीक पर था उस समय जिले में 8800 एक्टिव केस थे। यह हिसार में अब तक के सबसे अधिक एक्टिव केस रहे हैं। 15 मई के बाद जिले में कोरोना से लगातार राहत मिली है।

-- -- -- -- -- -- -- -- -- --

751 ने वैक्सीन लगवाई -

रविवार को 751 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 60 से अधिक आयु वर्ग में 22 ने, 45 से 60 आयु वर्ग में 105 लोगों ने, 18 से 44 आयु वर्ग में 432 ने वैक्सीन लगवाई।

chat bot
आपका साथी