Hisar coronavirus Update: हिसार में बीते 3 दिनों से कम हो रहा कोरोना संक्रमण, ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या भी ज्‍यादा

हिसार में बीते तीन दिन से राहत कोरोना संक्रमण मामलों में हल्‍की राहत देखने को मिली है। जहां 1100 के पास केस आ रहे थे वहीं बीते तीन दिनों से 800 के पास केस आ रहे हैं। लेकिन कोरोना से मौत के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:58 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:58 AM (IST)
Hisar coronavirus Update: हिसार में बीते 3 दिनों से कम हो रहा कोरोना संक्रमण, ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या भी ज्‍यादा
हिसार में कोरोना संक्रमण के फैलाव में हल्‍की कमी आई है

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में कोरोना के मामले में हालांकि बीते तीन दिन से राहत है। जहां 1100 के पास केस आ रहे थे, वहीं बीते तीन दिनों से 800 के पास केस आ रहे हैं। लेकिन कोरोना से मौत के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। रविवार को जहां कोरोना से 20 मौत के मामले सामने आए थे। वहीं मंगलवार को कोरोना से 21 की मौत हुई। मंगलवार को मिले मौत के मामलों में हिसार कैंट में 9 वर्षीय बच्चे ने दम तोड़ दिया। 9 वर्षीय बच्चा मिलिट्री अस्पताल में वेंटिलेटर पर था।

इसके अलावा 23 वर्षीय युवती और 32 वर्षीय युवक ने भी कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। मरने वालों में तीन किसान और एक सरकारी कर्मचारी भी है। 21 मौत के मामलों में से 8 मौते गांव में तो बाकि शहरी एरिया में हुई है।

इनमें से तीन संक्रमित होम आइसोलेशन में थे। उपरोक्त करीब सभी मरीज वेंटिलेटर पर थे। गौरतलब है कि जिले में बीते 6 दिन से लगातार औसतन 20 मौतें प्रतिदिन हो रही है। चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि कोरोना का डबल म्यूटेंट वायरस फेफड़ों को अधिक प्रभावित कर रहा है। जिससे लगातार मौत के मामले सामने आ रहे है।

कोरोना के 830 नए मामले मिले

जि़ले में सोमवार को कोरोना संंक्रमण के 830 नए मामले मिले। 1051 संंक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। जि़ले में अभी तक 5,0,1985 लोगों की टेस्टिंग में संंक्रमण के 47,767 मामले मिल चुके हैं। इनमें से कुल 39612 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। अब 7405 सक्रिय मरीज हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 750 लोगों की मौत हुई है। जिले का रिकवरी रेट 82.93 है।

इनकी हुई मौत

मंगलवार को हांसी के गांव गढ़ी निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, भैणी अमीरपुर निवासी 43 वर्षीय अधेड़, पटेल नगर निवासी 58 वर्षीय अधेड़, बड़ाला निवासी 23 वर्षीय युवती ने दम तोड़ा। इनके अलावा आदमपुर से 58 वर्षीय अधेड़, हांसी निवासी 63 वर्षीय वृद्ध, शास्त्री नगर निवासी 36 वर्षीय युवक, आजाद नगर अशोक विहार निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, मॉडल टाउन निवासी 80 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। वहीं सेक्टर 13 निवासी 81 वर्षीय वृद्ध, डोगरान मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय युवक, हिसार कैंट में 9 वर्षीय बच्चा, मिरपुर निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, हांसी में चेतन मोहल्ला निवासी 63 वर्षीय वृद्ध, सेक्टर 15 निवासी 64 वर्षीय वृद्ध, पीएलए में 78 वर्षीय वृद्धा, बीड़ निवासी 56 वर्षीय गृहिणी, कुलाना में 50 वर्षीय अधेड़, पाबड़ा में 60 वर्षीय वृद्ध, डोगरान मोहल्ला में 86 वर्षीय वृद्ध, खरड़ अलीपुर में 57 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई।

-- -- जिले के गांवों में कोरोना के मामलों में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। सोमवार को भी जिले के 25 से अधिक गांवों में 250 के करीब संक्रमित मिले है। सोमवार को मिले कोरोना के मामलों में गांव जगाण में 6, जाखोद खेड़ा में 14, सातरोड खास में 5, उकलाना मंडी में चार, किनाला गांव में पांच, पाबड़ा में 8, ढाणी ठाकरान में 6, गढ़ी में 16, मोडाखेड़ा में 9, खारिया में 8, सिसाय बोलान में 3, कालीरावण में 4, किसार कैंट में 7, बुडाना गांव में 11, राखी शाहपुर व खास में 12, खांडा खेड़ी में 4 संक्रमित मिले। वहीं इनके अलावा शहर में करीब सभी कालोनियों से 4 से 5 मामले और कई गांवों से भी 3 से 4 मामले सामने आए है।

--बीते सात दिनों में कोरोना के आंकड़े -

दिनांक - मामले - मौत

17 मई - 830 - 750

16 मई - 713 - 729

15 मई - 773 - 709

14 मई - 1146 - 687

13 मई - 1166 - 667

12 मई - 977 - 647

11 मई - 928 - 635

chat bot
आपका साथी