Hisar coronavirus Update: हिसार में कोरोना विस्फोट, शनिवार को सर्वाधिक 1465 मामले मिले, 18 की मौत

हिसार जिले में अब कोरोना के मामले 38721 पर पहुंच गए है। वहीं कोरोना से अब तक 29716 स्वस्थ हुए है। कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 8417 पर पहुंए गए। जबकि कोरोना से अब तक 588 लोगों की मौत हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:47 PM (IST)
Hisar coronavirus Update: हिसार में कोरोना विस्फोट, शनिवार को सर्वाधिक 1465 मामले मिले, 18 की मौत
हिसार में कोरोना बम का प्रसार बुरी तरह से हो चुका है, लापरवाही भारी पड़ सकती है

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में शनिवार को कोरोना विस्फोट हुआ। हिसार में अब तक के एक दिन में सर्वाधिक मामले मिले। शनिवार को कोरोना के कुल 1465 मामले मिले। इससे पहले 1248 मामले सर्वाधिक थे। वहीं कोरोना से 18 मौतें भी हुई। जिले में अब कोरोना के मामले 38721 पर पहुंच गए है। वहीं कोरोना से अब तक 29716 स्वस्थ हुए है। कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 8417 पर पहुंए गए। जबकि कोरोना से अब तक 588 लोगों की मौत हुई है। रिकवरी रेट 75.16 फीसद पर बना हुआ है।

जिले में कोविशिल्ड की 16 हजार डोज पहुंची -

जिले में कोरोना से बचाव के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिले में आगामी दिनों में वैक्सीनेशन अभियान के लिए 16 हजार डोज मुख्यालय ने सिविल अस्पताल  भेजी है। इनमें से 18 से 44 आयु वर्ग और 45 से 60 आयु वर्ग के लोगाें को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को स्वयं रजिस्ट्रेशन करके टीका लगवाना पड़ रहा है। वहीं 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों के लिए विभाग की ओर से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।  

कोरोना से 18 की मौत, शनिवार को इन्होंने तोड़ा दम

जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित होने पर श्री श्याम विहार कालोनी निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, मॉडल टाउन निवासी 29 वर्षीय युवक, सेक्टर 9-11 से 70 वर्षीय वृद्ध, गांव सरसौद में 70 वर्षीय वृद्ध, हांसी में अनीपूरा निवासी 62 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। वहीं हिसार में मित्तल नगर से 38 वर्षीय युवक, विनोद नगर से 78 वर्षीय वृद्धा, मिर्जापुर से 42 वर्षीय अधेड़, बैंक कालोनी से 68 वर्षीय वृद्ध, सोरखी से 65 वर्षीय वृद्धा, घोड़ा फार्म  रोड निवासी 75 वर्षीय वृद्धा, मॉडल टाउन निवासी 84 वर्षीय वृद्ध, उकलाना के शास्त्री नगर से 48 वर्षीय अधेड़ दुकानदार, न्यू ऋषि नगर से 40 वर्षीय गृहिणी, केलरी गांव से 47 वर्षीय गृहिणी, गर्ग डिपार्टमेंट स्टोर से 68 वर्षीय वृद्धा, सूर्य नगर से 69 वर्षीय वृद्धा, सिसाय कालीरावण से 35 वर्षीय दुकानदार की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी