Hisar coronavirus Update: हिसार में बुधवार को मिले 977 कोरोना संक्रमित, 679 मरीज हुए स्वस्थ

हिसार में संंक्रमण के 43 हजार 139 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 33 हजार 515 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। अब 8 हजार 977 सक्रिय मरीज हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 647 लोगों की मृत्यु हुई है। रिकवरी रेट 70.69 है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:50 PM (IST)
Hisar coronavirus Update: हिसार में बुधवार को मिले 977 कोरोना संक्रमित, 679 मरीज हुए स्वस्थ
हिसार में कोरोना संक्रमण के मामलों में हल्‍की कमी आई है

हिसार, जेएनएन। हिसार जि़ले में संक्रमण फैलाव में हल्‍की कमी नजर आने लगी है। बुधवार को कोरोना संंक्रमण के 977 नए मामले सामने आए हैं। 679 संंक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। जि़ले में अभी तक 4 लाख 86 हजार 321 लोगों की टेस्टिंग में संंक्रमण के 43 हजार 139 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 33 हजार 515 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब 8 हजार 977 सक्रिय मरीज हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 647 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले का रिकवरी रेट 70.69 है।

कोरोना संक्रमण : ग्राम पंचायत भवनों में बनाए जाएंगे आइसोलेशन सेंटर

हिसार । गांव में कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए पंचायत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत भवनों में आइसोलेशन केंद्र स्थापित किए जाएंगे ताकि नागरिक इस आपदा से बच सकें। इन केंद्रों पर कोविड मरीजों के लिए खाना, साबुन, बिजली, पानी, बेड, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था होगी। पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा के साथ आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस के उपरांत उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर कोरोना मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जाएगा। मरीजों को जरूरत अनुसार दवाईयां, स्टीमर व अन्य जरूरी समान उपलब्ध करवाया जाएगा। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इन केंद्रों की निगरानी के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी गठित कर ली जाए। कमेटी में सीईओ जिला परिषद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी व ग्राम सचिव को शामिल किया जाएगा।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा झुग्गी-झोपडिय़ों तथा ईट भठ्ठों पर कोविड-19 सेफ्टी किट वितरित

हिसार। जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष एवं उपायुक्त की डॉ प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार परिषद द्वारा कोविड-19 महामारी के संकटकाल मेंअभावग्रस्त बच्चों व उनके अभिभावकों के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत स्लम झुग्गी-झोपडिय़ों तथा ईट भठ्ठों पर कोविड-19 सैफ्टी किट वितरित की जा रही है।

इसी कड़ी में हांसी के विभिन्न क्षेत्रों, ऑटो मार्किट, न्यू सुभाष नगर, माडल टाउन के सामने झुग्गी-झोपडिय़ों व बरवाला रोड़ पर स्थित ईट भठ्ठों पर सैफ्टी किट का वितरण किया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया की बाल भवन के कर्मचारी कोविड-19 सैफ्टी किट के वितरण के साथ-साथ लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। इस कार्य में जिला बाल कल्याण परिषद के सुपरवाईजर धर्मवीर, लिपिक अमरजीत व सतनाम सहित अन्य कर्मचारी अपना सहयोग दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी