Hisar coronavirus Update: हिसार में बीते 3 दिनों में 62 लोगों की कोरोना से मौत, मृतकों में युवा भी शामिल

अब तक कोरोना के कुल 46224 मामले मिले चुके है। इनमें से 37405 हुए है। वहीं एक्टिव मामलों का आंकड़ा भी राहत देने वाला रहा है अब 8110 एक्टिव मामले है। वहीं रिकवरी रेट भी बढ़कर तीन फीसद बढ़कर 80.92 फीसद पर पहुंच गया।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 01:21 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 01:21 PM (IST)
Hisar coronavirus Update: हिसार में बीते 3 दिनों में 62 लोगों की कोरोना से मौत, मृतकों में युवा भी शामिल
हिसार में वेंटिलेटर पर होने के बावजूद 22 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, इनमें 13 शहरी, 9 गांवों से थे

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में शनिवार को कोरोना से 22 लोगों ने वेंटिलेटर पर होने के बावजूद दम तोड़ दिया। इनमें से एक काे छोड़कर सभी अस्पतालों में भर्ती थे। वहीं इनमें 9 गांवों से तथा 13 मौत शहर के विभिन्न कालोनियों और सेक्टरों में हुई। बुजुर्गों के साथ युवा भी दम तोड़ रहे है। 23 वर्षीय युवा किसान, 31 वर्षीय युवती सहित 10 गृहिणियों की भी कोरोना संक्रमित होने पर मौत हो गई। संक्रमित की मौत के आंकड़े को छोड़ दे तो अन्य शनिवार को कोरोना केसों से जुड़े आंकड़े राहत भरे रहे।

शनिवार काे कोरोना के 773 मामले मिले। जबकि 1371 स्वस्थ हुए। लेकिन कोरोना से 22 मौते भी हुई। जो चिंता का विषय बनी हुई है। बीते तीन दिनों में काेरोना से 62 लोगों की मौत हो चुकी है। जिससे जिले में कोेराेना से मौत का आंकड़ा 709 पर पहुंच गया। वहीं अब तक कोरोना के कुल 46224 मामले मिले चुके है। इनमें से 37405 हुए है। वहीं एक्टिव मामलों का आंकड़ा भी राहत देने वाला रहा है, अब 8110 एक्टिव मामले है। वहीं रिकवरी रेट भी बढ़कर तीन फीसद बढ़कर 80.92 फीसद पर पहुंच गया।

23 वर्षीय किसान और 31 वर्षीय गृहिणी ने दम तोड़ा, कुल 22 मृतकों में 10 महिलाएं

शनिवार को हुई कोरोना से मौत के मामलों में न्यू मॉडल टाउन निवासी 44 वर्षीय गृहिणी, श्याम विहार निवासी 31 वर्षीय गृहिणी और 77 वर्षीय संत नगर निवासी वृद्ध की मौत हो गई। ढाणी मोहबतपुर निवासी 54 वर्षीय गृहिणी, गांव बास निवासी 55 वर्षीय गृहिणी, उमरा गेट निवासी 55 वर्षीय अधेड़, सेक्टर 9-11 निवासी 79 वर्षीय वृद्धा, सेक्टर 16-17 निवासी 63 वर्षीय वृद्ध, खेदड़ निवासी 35 वर्षीय किसान, खांडा खेड़ी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, गुराना निवासी 75 वर्षीय वृद्ध, सातरोड निवासी 66 वर्षीय वृद्धा, भिवानी रोहिल्ला निवासी 50 वर्षीय गृहिणी, विराट नगर निवासी 50 वर्षीय गृहिणी, बैंक कालोनी निवासी 75 वर्षीय वृद्ध, डोभी निवासी 23 वर्षीय किसान युवक, हिसार कैंट एरिया निवासी 58 वर्षीय गृहिणी, सेक्टर 16-17 निवासी 72 वर्षीय वृद्ध, जेन गली निवासी 73 वर्षीय वृद्ध और सेक्टर 13 निवासी 51 वर्षीय एडीओ ने दम तोड़ दिया। यह सभी वेंटिलेटर पर थे। इन सांस की समस्या के साथ निमोनिया की शिकायत थी।

हिसार में शहरी एरिया में 64 फीसद और ग्रामीण एरिया में 36 फीसद संक्रमित मिले

जिले में मार्च 2020 लेकर अब तक कोरोना के कुल 46224 मामले मिल चुके है। इनमें से 59 फीसद मामले शहरी एरिया में मिले है। जबकि 41 फीसद मामले ग्रामीण एरिया में मिले है। जिला प्रशासन के आदेशों पर एसडीएम के अंतर्गत टीमें बनाकर ग्रामीण एरिया में सैंपलिंग शुरु कर दी गई है। करीब 4500 सैंपल शुक्रवार को ब्लॉक वाइज लिए गए है। जिले में सीएचसी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण एरिया को देखे तो सर्वाधिक कोरोना के मामले सीएचसी बरवाला एरिया में मिले है। यहां कुल मामलों के 6.6 फीसद मामले मिले है, इसके बाद हांसी में 5.3, सीएचसी सीसवाल में 5.1, सीएचसी आर्य नगर में 4.5बॉक्स फीसद कोरोना संक्रमित मिले है। शुक्रवार को मिले आंकड़ों पर गौर करें तो सीएचसी सीसवाल में सर्वाधिक 150 मामले मिले है। जबकि सीएचसी बरवाला के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 115, सीएचसी सोरखी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में 75 कोरोना संक्रमित मिले है।

जानिए...किस ग्रामीण क्षेत्र की सीएचसी-एडीएच में कितने कोरोना संक्रमित मिले

एसडीएच आदमपुर - 820 - 1.8

सीएसी आर्य नगर - 2042 - 4.5

सीएचसी बरवाला - 2991 - 6.6

सीएचसी मंगाली - 1995 - 4.4

सीएचसी नारनौंद - 1480 - 3.3

सीएचसी सिसाय - 1188 - 2.6

सीएचसी सीसवाल - 2306 - 5.1

सीएचसी सोरखी - 1978 - 4.4

सीएचसी उकलाना - 1429 - 3.1

अर्बन हांसी - 2390 - 5.3

अर्बन हिसार - 26832 - 59.0

प्रतिदिन सर्वे कर की जा रही सैंपलिंग -

जिले में ग्रामीण एरिया में बढ़ते कोरोना के मामलों को कम करने के लिए प्रत्येक गांव में आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और एक शिक्षक सहित ग्राम सचिव की टीम बनाई गई है। यह टीमें संबंधित गांव में घर-घर जाकर प्रत्येक मेंबर में कोरोना संबंधित लक्षणों की जांच करेंगे, साथ ही प्रत्येक सदस्य का प्रपत्र भरवाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक सदस्य का नाम, उम्र, आधार नंबर और कोरोना संबंधित लक्षणों के बारे में लिखा जाएगा। यह रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग टीम को साथ-साथ दी जाएगी। जिसके बाद सैंपलिंग टीम कोरोना संभावित लक्षणों वाले लोगों के सैंपल करेगी। जिससे गांवों में वास्तविक कोरोना संक्रमितों का पता लग सकेगा।

chat bot
आपका साथी