Hisar Coronavirus Update: हिसार में कोरोना वायरस से 51वीं मौत, 116 मिले नए संक्रमित केस

हिसार जिले में कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लापरवाही के कारण संक्रमितों की संख्‍या बढ़ती ही जा रही है। अब रविवार को कोरोना के 116 केस मिले। वहीं एक मरीज की मौत हो गई। रविवार को जिले में 156 मरीज स्वस्थ हुए।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:21 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:21 AM (IST)
Hisar Coronavirus Update: हिसार में कोरोना वायरस से 51वीं मौत, 116 मिले नए संक्रमित केस
हिसार जिले में कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लापरवाही के कारण संक्रमितों की संख्‍या बढ़ती ही जा रही है। अब रविवार को कोरोना के 116 केस मिले। वहीं एक मरीज की मौत हो गई। रविवार को जिले में 156 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5837 हो गई है। जबकि जिले में 1264 एक्टिव केस हैं। वहीं 4522 स्वस्थ लोगों के स्वस्थ होने से रिकवरी रेट में सुधार हुआ। जिले में मरीजों का रिकवरी रेट अब 77.47 पर पहुंच गया है। जिले में कोरोना से अब तक 51 लोगों की मौत भी हुई है।

डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि रविवार को हांसी में सुमित्रा अस्पताल में दो डाक्टर, दो साल का बच्चा और एक मेड पॉजिटिव मिली। दूर्गा कालोनी निवासी बैंक मैनेजर युवती, जहाजपुल स्थित सरकारी स्कूल में टीचर और गवर्नमेंट कॉलेज में असिस्टेंट प्रो. सहित जिले में नौ टीचर, अग्रोहा मेडिकल में दो डाक्टर, माजरा में अनुबंधित कर्मचारी, ङ्क्षजदल स्टील में दो इंजीनियर, मंगाली मोहबत में कंप्यूटर ऑपरेटर, सेक्टर 14 में आइटी ऑफिसर, एमसी कालोनी में जेई, डोगरान मोहल्ला में स्टाफ नर्स पॉजिटिव मिले।

वहीं एसबीआइ मेन ब्रांच में मैनेजर, सेंट्रल जेल वन व टू में दो कैदी, निजी स्कूल के डायरेक्टर, टावर एनक्लेव में एनर्जी सेक्टर से जुड़ा व्यक्ति, आइसीआइसीआइ बैंक की अर्बन एस्टेट ब्रांच में सेल्स एग्जिक्यूटिव, महात्मा गांधी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ कर्मी, एसबीआइ में ऑटो मार्केट ब्रांच में क्लर्क, ङ्क्षजदल स्टील में सीनियर मैनेजर, पीएनबी बस स्टैंड ब्रांच में मैनेजर, स्टेट बैंक में ऑडिट सेक्शन का कर्मचारी, एपीयू मैनेजर पॉजिटिव मिले।

जिले में कोरोना से मौत 51 मौतें

जिले में कोरोना से हिसार की भुटानी कालोनी निवासी कोरोना पॉजिटिव 68 वर्षीय वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई। पॉजिटिव मिलने पर वृद्धा को 25 सितंबर को सीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।  वहीं जिले में शनिवार को हुई कोरोना से दो अन्य मरीजों की मौत को रविवार को पोर्टल में जोड़ा गया। जिसके चलते से मौत का आंकड़ा 51  पर पहुंच गया।

chat bot
आपका साथी