हिसार में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, 32 वर्षीय युवती सहित तीन की मौत, मिले 156 नए मामले

हिसार जिले में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 9393 हाे गए है। जबकि जिले में कोरोना के एक्टिव मामले 1187 है। जिले में अब तक 8079 मरीज स्वस्थ भी हुए है। जिससे कोरोना का रिकवरी रेट 86.01 फीसद है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:52 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:52 AM (IST)
हिसार में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, 32 वर्षीय युवती सहित तीन की मौत, मिले 156 नए मामले
हिसार में करीब एक महीने से संक्रमित मरीजों की संख्‍या रोजाना 100 से उपर रहती है

हिसार, जेएनएन। हिसार में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिले में बुधवार को काेरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ 156 कोरोना के मामले मिले। वहीं तीन मरीजों की उपचार के दौरान मौत भी हुई। जिले में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 9393 हाे गए है। जबकि जिले में कोरोना के एक्टिव मामले 1187 है। जिले में अब तक 8079 मरीज स्वस्थ भी हुए है। जिससे कोरोना का रिकवरी रेट 86.01 फीसद है। वहीं जिले में मिले मौत के मामलाें में महाबीर कालोनी निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की अग्रोहा मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सातरोड़ निवासी 32 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं ज्योतिपूरा निवासी 74 वर्षीय वृद्ध की जिंदल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

-- -- -- -- -- -- -- -डिप्टी सीएमओ डा. जया गाेयल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को मिले केसो में जिले में जिंदल अस्पताल में स्टाफ नर्स, ट्रांसपोर्ट कर्मचारी, पीएनबी में मैनेजर, लोहा मंडी में कुक, फाइनांस वर्कर, पीएनबी बैंक कर्मचारी, एडिशनल डीसी का पीए, टेलीफोन एक्सचेंज असिस्टेंट ऑफिसर, बड़ौदा बैंक में असिस्टेंट, पुलिस कांस्टेबल, अग्रोहा मेडिकल में असिस्टेंट प्रोफेसर, हेल्थवर्कर, लुवास में साइंटिस्ट, एचडीएफसी बैंक में कर्मचारी, वीडीजेएस में कर्मचारी, फार्मास्यूटिकल कंपनी का कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, एनआरसी में कंप्यूटर ऑपरेटर, एचएयू कर्मचारी, अग्रोहा मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी, सेंट्रल जेल-1 में कांस्टेबल सहित 5 विद्यार्थी व 6 दूकानदार पॉजिटिव मिले।

कोरोना मीटर

बुधवार को संक्रमित - 156

बुधवार को स्वस्थ - 62

बुधवार को मौत - 03

कुल संक्रमित केस - 9393

कुल स्वस्थ हुए - 8079

कुल एक्टिव केस - 1187

कुल मौत - 127

-- -- -- -- -- -- -- --

chat bot
आपका साथी