Hisar Coronavirus Update: हिसार में शुक्रवार को मिले 28 कोरोना पॉजिटिव, डेढ़ साल का बच्‍चा भी संक्रमित

हिसार जिले में शुक्रवार को कोरोना के 28 नए मामले मिले। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 1252 हो गई है। वहीं 1043 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:02 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:02 AM (IST)
Hisar Coronavirus Update: हिसार में शुक्रवार को मिले 28 कोरोना पॉजिटिव, डेढ़ साल का बच्‍चा भी संक्रमित
Hisar Coronavirus Update: हिसार में शुक्रवार को मिले 28 कोरोना पॉजिटिव, डेढ़ साल का बच्‍चा भी संक्रमित

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में शुक्रवार को कोरोना के 28 नए मामले मिले। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 1252 हो गई है। वहीं 1043 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। डा. जया गोयल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पीएलए निवासी शॉपकीपर 41 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति, 67 वर्षीय वृद्धा, 37 वर्षीय युवती, एग्रीकल्चर विभाग से रिटायर्ड हांसी निवासी 68 वर्षीय वृद्ध, विजय नगर निवासी 53 वर्षीय अधेड़, गांव मोड़ा खेड़ा निवासी 56 वर्षीय अधेड़, हांसी की हनुमान कालोनी निवासी 42 वर्षीय अधेड़, हांसी निवासी जसबीर अस्पताल में कंपाउंडर 20 वर्षीय, 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले।

एसबीआई की क्रेडिट कार्ड यूनिट में कार्यरत 25 वर्षीय युवती, हांसी के चेता मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय युवक, कैंट निवासी 26 वर्षीय युवक, अर्बन एस्टेट निवासी 62 वर्षीय वृद्ध व 47 वर्षीय अधेड़ निजी कॉटन मिल के कर्मचारी, सेक्टर 9-11 निवासी ग्ररुग्राम में भारत सीड्स लिमिटेड में कार्यरत 38 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव, ऋषि नगर निवासी 40 वर्षीय युवती, 21 वर्षीय युवती,  16 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवती, 4 वर्षीय बच्ची, 1.5 वर्षीय युवती, 24 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले। इनके अलावा अग्रोहा मैडिकल से जारी रिपोर्ट में गांव भाणा निवासी भिवाड़ी में प्राइवेट जॉब करने वाला 44 वर्षीय अधेड़, सेक्टर 9-11, जेएसएल में सीनियर मैनेजर 36 वर्षीय युवक, हांसी में गंगा बाग निवासी 56 वर्षीय अधेड़, इंश्योरेंस का काम करने वाला 33 वर्षीय युवक, बरवाला निवासी इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप संचालक 51 वर्षीय अधेड़, विद्या नगर निवासी बैंगलोर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर 24 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। इनके अलावा जिले से बाहर के मामलों में 46 वर्षीय भिवानी निवासी व गुरुग्राम में मारूति शोरूम में काम करने वाला जींद निवासी 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला।

वीरवार को मिले थे 22 केस

हिसार : वीरवार को जिले में कोरोना के 22 नए केस मिले। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की विद्युत नगर में भी संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को क्वारंटाइन कर दिया है। वहीं हांसी में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। सदर बाजार में प्रॉपर्टी डीलर कोरोना पॉजिटिव मिला है। हनुमान कॉलोनी में भी एक केस सामने आया है। इसके अलावा शहर की एक अन्य कॉलोनी में गृहणी भी कोरोना संक्रमित पाई गई। वीरवार को पांच कंटेनमेंट जोन में करीब 47 लोगों के सैंपल लिए गए। चेता मोहल्ला में सैंपङ्क्षलग करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक व्यक्ति कंटेनमेंट जोन से बाहर मिला। वह हेयर ड्रेयर का काम करता है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को दे दी है।

chat bot
आपका साथी