Hisar Coronavirus Update: हिसार में बुधवार को मिले कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले, हुई हल्‍की बढ़ोतरी

हिसार जि़ले में अभी तक 6 लाख 7 हजार 214 लोगों की टेस्टिंग में संंक्रमण के 53 हजार 870 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 52 हजार 670 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक कुल 1096 लोगों की मौत हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:45 PM (IST)
Hisar Coronavirus Update: हिसार में बुधवार को मिले कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले, हुई हल्‍की बढ़ोतरी
हिसार जिले में अब कोरोना के कुल 104 एक्टिव मरीज ही बचे हैं

हिसार, जेएनएन। हिसार में कोरोना केसों में हल्‍की बढ़ोतरी हुई है। कई दिनों के बाद दस से उपर केस पहुंचे हैं। जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ जया गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में फिलहाल 104 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से अधिकतर होम आइसोलेशन में उपचाराधीन है। जिले का रिकवरी रेट फिलहाल 97.77 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि जि़ले में अभी तक 6 लाख 7 हजार 214 लोगों की टेस्टिंग में संंक्रमण के 53 हजार 870 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 52 हजार 670 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना से अब तक कुल 1096 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की पिछले वर्ष की पहली लहर में 327 और इस वर्ष की दूसरी लहर में 769 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। डॉ जया गोयल ने बताया कि पहली लहर में संक्रमण के 17147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36723 मामले दर्ज किए गए हैं।

बता दें कि मई महीने में हिसार में हालात इस कदर बिगड़ चले थे कि एक ही दिन में करीब 1200 से 1500 केसों के बीच में मिलने लगे थे। वहीं मौत का आंकड़ा भी रोजाना का 20 तक पहुंच गया था। मगर मई महीने के आखिरी सप्‍ताह में हालात बदलने लगे और जून के आधे तक हालात और भी सामान्‍य हो चले हैं। संक्रमण न फैले इसके लिए अभी भी सावधनी की जरुरत है।  जिले में कोरोना वैक्‍सीनेशन का काम भी जोराें पर चल रहा है और लॉकडाउन में छूट के बाद भी केस ज्‍यादा नहीं बढ़ रहे हैं, मगर मास्‍क नहीं लगाने और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने से यह बढ़ सकते हैं। इसलिए अभी भी सतर्कता बरतने की जरुरत है।

chat bot
आपका साथी