हिसार में मई महीने के महज नौ दिनों में मिले कोरोना के 10294 केस, संभलने में है भलाई

जिले में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 40049 पर पहुंच गए है। वहीं कोरोना से अब तक 30681 स्वस्थ भी हुए है। जिससे कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 75.16 फीसद पर है। कोरोना के अब 8765 एक्टिव मामले है। वहीं कोरोना से अब तक 601 ने दम तोड़ा है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:07 PM (IST)
हिसार में मई महीने के महज नौ दिनों में मिले कोरोना के 10294 केस, संभलने में है भलाई
हिसार में कुल मामले 40 हजार पार, 30 हजार मरीज स्वस्थ भी हुए, मौत का आंकड़ा 601 पर पहुंचा

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। रविवार को कोई खास कमी कोरोना केसो में नहीं आई। शनिवार को जहां 1465 मामले मिले थे। वहीं रविवार को कोरोना के 1328 मामले मिले, जबकि कोरोना से 15 ने दम तोड़ दिया। लेकिन अब शहरों के साथ-साथ जिले के गांवों में भी काेरोना संक्रमण अधिक फैलने लगा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले के 24 गांवों में 187 मामले मिले है, वहीं कई गांवों में कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है।

जिले में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 40,049 पर पहुंच गए है। वहीं कोरोना से अब तक 30,681 स्वस्थ भी हुए है। जिससे कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 75.16 फीसद पर है। कोरोना के अब 8765 एक्टिव मामले है। वहीं कोरोना से अब तक 601 ने दम तोड़ा है। पिछले वर्ष 318 लोगों ने कोरोना संक्रमित होने पर दम तोड़ा था। वहीं इस वर्ष अब तक 283 लोगों की मौत हो चुकी है।

इनकी हुई कोरोना से मौत

गांव कालवास निवासी 63 वर्षीय वृद्धा, गांव बुगाना निवासी 78 वर्षीय वृद्ध, विद्या नगर निवासी 52 वर्षीय अधेड़ अकाउंटेट, मिर्जापुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, सेक्टर 15 निवासी 55 वर्षीय अधेड़, सिसाय बोलान निवासी 32 वर्षीय युवक, मुल्तानी चाैक निवासी 74 वर्षीय वृद्ध, हांसी में मारुति सुजुकी शोरुम के नजदीक से 45 वर्षीय युवक, शांति नगर निवासी 58 वर्षीय महिला, सेक्टर-14 निवासी 85 वर्षीय वृद्ध, ढंढूर निवासी 58 वर्षीय अधेड़ और युवक, गांव सातरोड निवासी 52 वर्षीय महिला, सलेमगढ़ निवासी 52 वर्षीय महिला, हांसी में पुठ्ठी मंगल खां निवासी 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

2131 ने लगवाई वैक्सीन

जिले में रविवार को कोरोना से बचाव के लिए 2131 ने वैक्सीन लगवाई। इनमें से 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 360 लोगों ने, 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 726 लोगों ने तथा 18 से 44 के आयु वर्ग में 185 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

मई महीने में मिले कोरोना के मामले -

9 मई - 1328

8 मई - 1465

7 मई - 1143

6 मई - 1193

5 मई - 985

4 मई - 1248

3 मई - 1156

2 मई - 879

1 मई - 897

कुल मामले - 10294

-- -- -- -- -

chat bot
आपका साथी