Hisar Coronavirus News: हिसार में नहीं रुक रहा कोरोना का प्रकोप, 41वीं मौत, मिले 151 नए केस

हिसार में अब कोरोना के मामले बढ़कर 4688 पर पहु्ंच गए हैं। वहीं कुल 3285 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब एक्टिव केस 1362 हैं। वहीं रिकवरी रेट 70.07 है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 08:11 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 08:11 AM (IST)
Hisar Coronavirus News: हिसार में नहीं रुक रहा कोरोना का प्रकोप, 41वीं मौत, मिले 151 नए केस
Hisar Coronavirus News: हिसार में नहीं रुक रहा कोरोना का प्रकोप, 41वीं मौत, मिले 151 नए केस

हिसार, जेएनएन। हिसार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खतरनाक महामारी को हल्‍के में लेकर लोग लापरवाही कर रहे हैं और यह भारी पड़ रही है। बाजारों और अन्‍य जगहों पर लोग बिना मास्‍क लगाए ही नजर आते हैं। जिले में शनिवार को कोरोना के 151 मामले मिले। वहीं एक मरीज की मौत हो गई, जबकि 95 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में अब कोरोना के मामले बढ़कर 4688 पर पहु्ंच गए हैं। वहीं कुल 3285 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब एक्टिव केस 1362 हैं। वहीं रिकवरी रेट 70.07 है। जिले में कोरोना से 41 मौत हो चुकी हैं।

जीजेयू में पांच कर्मचारी और सेंट्रल जेल में डीएसपी मिले पॉजिटिव

डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि जिले में डीएचबीवीएन के दो क्लर्क, अग्रोहा मेडिकल में डाक्टर, एमबीबीएस इंटर्न, ढाणा कलां में लेब टेक्नीशियन, एसपी कार्यालय में साइबर इंचार्ज, सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता संक्रमित मिले। वहीं एचडीएफसी बैंक कर्मी, ङ्क्षजदल अस्पताल में अकाउंटेंट, एचएयू में जेई, फूड एंड सप्लाई विभाग में क्लर्क, एचएयू में असिस्टेंट, जवाहर नगर में आंगनवाड़ी वर्कर, जीजेयू में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट प्रोफेसर संक्रमित मिले। इसी प्रकार पीएनबी क्लर्क, पीयून और डिपार्टमेंट मैनेजर, सेंट्रल जेल वन में कैदी, सेंट्रल जेल दो में डीएसपी, सिविल अस्पताल में स्टाफ नर्स, पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल, ऋषि नगर में रिक्शा चालक, सेंट्रल जेल में वार्डन कोरोना पॉजिटिव मिले।

शिव नगर निवासी अधेड़ की कोरोना से मौत

शिव नगर निवासी 51 वर्षीय अधेड़ कोरोना पॉजिटिव की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करवाया गया था। मृतक को बुखार था। जिसके बाद उसका टेस्ट किया गया था।

chat bot
आपका साथी