Hisar coronavirus current Case: हिसार पूरी तरह हुआ कोरोना मुक्त, एक दिन में 3284 को लगी डोज

जिले में कोरोना का कोई एक्टिव केस भी नहीं है। जिले में कोरोना की पहली लहर में 17147 मामले मिले थे जबकि दूसरी लहर में 36833 मामले मिल चुके है। वहीं जिले में पहली लहर में 327 मौत हो चुकी है। जबकि दूसरी लहर में 813 मौत हो चुकी है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 10:46 AM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 10:46 AM (IST)
Hisar coronavirus current Case: हिसार पूरी तरह हुआ कोरोना मुक्त, एक दिन में 3284 को लगी डोज
हिसार में अब कोई भी एक्टिव केस नहीं है

जागरण संवाददाता, हिसार: हिसार कोरोना से अब पुरी तरह मुक्त हो गया है। नोडल अधिकारी डा. सुभाष खटरेजा ने बताया कि कोरोना मुक्त होने के बाद लगातार दूसरे दिन कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला। अब जिले में कोरोना का कोई एक्टिव केस भी नहीं है। जिले में कोरोना की पहली लहर में 17147 मामले मिले थे, जबकि दूसरी लहर में 36833 मामले मिल चुके है। वहीं जिले में पहली लहर में 327 मौत हो चुकी है। जबकि दूसरी लहर में 813 मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना से अब तक 1140 की मौत हो चुकी है। रिकवरी रेट 97.89 फीसद है।

-- -- जिले में शनिवार को 3284 लोगाें को वैक्सीन की डोज लगाई गई है। इनमें से 60 से अधिक आयु वर्ग में 100 लोगों को, 45 से 60 के आयु वर्ग में 537 लोगों को तथा 18 से 44 के आयु वर्ग में 1570 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। पहली डोज अब तक 655530 को लगी है। इनमें से 14511 हेल्थ वर्कर को, 8752 फ्रंटलाइन वर्कर को, 60 से अधिक आयु वर्ग में 113044 लोगों को तथा 45 से 60 के आयु वर्ग में 157043 लोगों को तथा 18 से 44 के आयु वर्ग में 362180 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में हिसार में रोजाना 1500 कोरोना केस मिलने लगे थे। हालात बहुत खराब हो चले थे। इसके बाद हालात सामान्‍य होने लगे और बीते दो महीने से कोरोना का प्रकाेप पूरी तरह से थमा हुआ है। हिसार में एक महीने से तो रोजाना इक्‍का दुक्‍का केस ही मिलते हैं और बीते माह में दो बार हिसार कोरोना मुक्‍त भी हो चुका है। अब फिर हुआ है मगर इक्‍का दुक्‍का केस सामने आ ही जाता है।

----आज यहां लगेगी वैक्सीन-

शिक्षक दिवस पर रविवार को इंडस पब्लिक स्कूल सेक्टर 16-17, यहां के ही सरकारी स्कूल, ब्रहाकुमारी आश्रम रेलवे स्टेशन के पास, गायत्री भवन कैमरी रोड पर वैक्सीन लगाई है।

chat bot
आपका साथी