Hisar corona virus Update: हिसार में आज नहीं मिला कोई कोरोना केस, डेंगू के मिले 21 नए केस

हिसार में कोरोना संक्रमण के कुल 53 हजार 994 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 52 हजार 853 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 847 मामले दर्ज किए गए हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:40 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:40 PM (IST)
Hisar corona virus Update: हिसार में आज नहीं मिला कोई कोरोना केस, डेंगू के मिले 21 नए केस
हिसार में अब कोरोना का एक एक्टिव केस है

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार में कोरोना केसों पर ब्रेक लगा हुआ है। जिला सर्विलांस अधिकारी एवं आईडीएसपी इंचार्ज डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिले में फिलहाल एक एक्टिव केस है तथा रिकवरी रेट 97.89 प्रतिशत बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 7 लाख 55 हजार 3 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 994 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 853 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 847 मामले दर्ज किए गए हैं।

जिले में बुधवार को डेंगू से संक्रमित 21 नए मामले सामने आए

हिसार। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू एवं मलेरिया के घर-घर जाकर सैंपल लिए जा रहे हैं। विभाग द्वारा डेंगू रोगियों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। हेल्पलाइन के माध्यम से रोगी अपनी समस्या का समाधान शीघ्र करवा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जिला मलेरिया प्रभारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि विभाग द्वारा डेंगू एवं मलेरिया के प्रभाव से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डेंगू व मलेरिया की जांच के लिए अस्पतालों में समुचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि रोगी डेंगू/मलेरिया होने की स्थिति में योग्य चिकित्सक से सलाह लें और अपना पूरा ईलाज करवाए।

स्वयं अपने स्तर पर दवा का सेवन न करें, गैर जरूरी दवा से शरीर को नुकसान पहुंचता है। डेंगू संदिग्ध है, तो भी जांच अवश्य करवाएं तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार से भ्रमित न हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू एवं मलेरिया से पीड़ित रोगियों के उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है। नगर निगम द्वारा भी शहर में डेंगू से प्रभावित पाए गए मरीजों के क्षेत्रों में फॉगिंग भी की जा रही है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि जहां पर पानी खड़ा है, वहां पर काला तेल/सरसों का तेल डालें, ताकि लार्वा ना पनप सके।

उन्होंने बताया कि डेंगू एवं मलेरिया की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत विभाग द्वारा 24 घंटे के लिए हेल्पलाइन नम्बर 94164-95690 जारी किया गया है। हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करके कोई भी समुचित जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में बुधवार को डेंगू से संक्रमित 21 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक 1589 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 271 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला है। 177 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है और फिलहाल जिले में 93 डेंगू सक्रिय मरीज है। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज पाए गए हैं, वहां पर विभाग के नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।

कोरोना वैक्सीनेशन : जिले में अभी तक 13 लाख 14 हजार 38 वैक्सीन डोज दी गई

हिसार। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ तरूण ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जिले में अभी तक कुल 13 लाख 14 हजार 38 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। 9 लाख 90 हजार 402 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 3 लाख 23 हजार 636 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। 14 हजार 532 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 14 हजार 112 ने दूसरी डोज ली है। इसी प्रकार से 8 हजार 766 फ्रंट लाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज तथा 8 हजार 420 ने दूसरी डोज ली है।

60 वर्ष से ऊपर के 1 लाख 43 हजार 964 नागरिकों ने पहली डोज तथा 71 हजार 212 लोगों ने दूसरी डोज ली है। इसी तरह से 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 2 लाख 20 हजार 389 लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 90 हजार 847 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है। 18 से 44 आयु वर्ग के 6 लाख 2 हजार 751 लोगों ने पहली डोज तथा 1 लाख 39 हजार 45 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।

chat bot
आपका साथी