हिसार आर्मी कैंट में तैनात 34 वर्षीय हवलदार की पेट्रोलिग के दौरान पानी के टैंक में डूबने से मौत

जागरण संवाददाता हिसार आर्मी कैंट में हवलदार के पद पर तैनात 33 वर्षीय युवक की ट्रेनिग क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:52 PM (IST)
हिसार आर्मी कैंट में तैनात 34 वर्षीय हवलदार की पेट्रोलिग के दौरान पानी के टैंक में डूबने से मौत
हिसार आर्मी कैंट में तैनात 34 वर्षीय हवलदार की पेट्रोलिग के दौरान पानी के टैंक में डूबने से मौत

जागरण संवाददाता, हिसार : आर्मी कैंट में हवलदार के पद पर तैनात 33 वर्षीय युवक की ट्रेनिग के लिए बनाए गए पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का कब्जे में लेकर आर्मी के ट्रक में शव को शहर के सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया। मामले में मृतक के बड़े भाई अजमेर जिले के बाढलया गांव निवासी मोहन सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई 33 वर्षीय सोहन सिंह हिसार आर्मी कैंट में हवलदार के पद पर तैनात था। सोमवार रात को उसे 12.15 बजे फोन पर सूचना मिली की उसके छोटे भाई की हिसार कैंट में ट्रेनिग के लिए बनाए गए पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। मोहन सिंह ने बताया कि यह गड्डा करीब 15 से 20 फीट गहरा है, उसका भाई सोहन सिंह उस दौरान डयूटी पैट्रोलिग कर रहा था। उसके दो साथी भी उससे कुछ दूरी पर थे, उस दौरान पैट्रोलिग करते हुए सोहन सिंह का पांव फिसला और वह पानी के गड्डे में जा गिरा। जिससे उसके भाई की डूबने से मौत हो गई। उसके भाई को तैरना नहीं आता था, लेकिन चलते वह गड्डे में डूब गया। उस दौरान उसके दो साथी उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन जब तक उन्होंने सोहन को पानी से बाहर निकाला, वह मर चुका था। मोहन सिंह ने बताया कि वे तीन भाई है। सोहन सिंह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। पुलिस ने मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी