बिना रुकावट एनवायरन्मेंट क्लीयरेंस पाने में हिसार एयरपोर्ट को मिली सफलता

- केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने दूसरे फेज के काम के लिए जारी की स्वीकृति जागरण संव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 07:10 AM (IST)
बिना रुकावट एनवायरन्मेंट क्लीयरेंस पाने में हिसार एयरपोर्ट को मिली सफलता
बिना रुकावट एनवायरन्मेंट क्लीयरेंस पाने में हिसार एयरपोर्ट को मिली सफलता

- केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने दूसरे फेज के काम के लिए जारी की स्वीकृति

जागरण संवाददाता, हिसार : केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने हिसार एयरपोर्ट को लेकर एनवायरन्मेंट क्लीयरेंस दे दी है। एनवायरन्मेंट क्लीयरेंस मिलने के बाद अब दूसरे फेज के निर्माण कार्यों को शुरू कराया जा सकेगा। खास बात यह है कि देश में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट को महज तीन से चार माह के अंतराल में सबसे तेज और बिना किसी रुकावट के एनवायरन्मेंट क्लीयरेंस मिली है। इस प्रोजेक्ट के लिए अब यह तय हो गया कि 7200 एकड़ जमीन का प्रयोग किया जाएगा। अभी तक बिहार चुनाव के कारण एनवायरन्मेंट क्लीयरेंस आने में समय लग रहा था। मगर शुक्रवार को एनवायरन्मेंट क्लीयरेंस मिल गई। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर रनवे के विस्तार के काम में तेजी आएगी।

-----------------------

एयरपोर्ट पर ये होंगी सुविधाएं

एयरपोर्ट पर पेसेंजर एवं कार्गो टर्मिनल बिल्डिग, रनवे, टैक्सी वे, एप्रोन सिस्टम, एयरफील्ड लाइटिग सिस्टम, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, एयरपोर्ट सपोर्ट फेसिलिटी, यूटिलिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर रोड, स्टाफ एकमंडेशन, कार पार्किंग, पावर सप्लाई सिस्टम, ड्रेनेज सिस्टम, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि का निर्माण कराया जाएगा।

----------------

दूसरे फेज के निर्माण के लिए ये संसाधन होंगे प्रयोग

पानी का प्रयोग - 860 केएलडी

साफ पानी- 418 केएलडी

रीसाइकिल पानी- 442 केएलडी

पानी की उपलब्धता- सिचाई विभाग कराएगा

कचरा निकलेगा- 5156 किलोग्राम प्रति दिन

एयरपोर्ट का कचरा- 576 किलोग्राम प्रति दिन

कचरा उठान- नगर निगम

दूसरे फेज के लिए समय- वर्ष 2024

प्रोजेक्ट की लागत- 946 करोड़ रुपये

रोजगार की क्षमता- 3640 (ऑपरेशन फेज) व 500 निर्माणाधीन फेज

chat bot
आपका साथी