नेशनल चैंपियनशिप में विरोधियों पर भारी पड़े हिसार की बेटियों के दाव पेंच

बेटियां आज भी किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है, इसी उदाहरण को सच साबित किया है हिसार की तीन बेटियों ने, जिन्होंने राजस्थान के जयपुर में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में तीन पदक अपने नाम किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Feb 2018 03:20 PM (IST) Updated:Sat, 24 Feb 2018 03:20 PM (IST)
नेशनल चैंपियनशिप में विरोधियों पर भारी पड़े हिसार की बेटियों के दाव पेंच
नेशनल चैंपियनशिप में विरोधियों पर भारी पड़े हिसार की बेटियों के दाव पेंच

जागरण संवाददाता, हिसार

बेटियां आज भी किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है, इसी उदाहरण को सच साबित किया है हिसार की तीन बेटियों ने, जिन्होंने राजस्थान के जयपुर में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में तीन पदक अपने नाम किए हैं।

इतना ही हिसार के बेटे विजय ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। हिसार के महाबीर स्टेडियम में कोच रोशनी देवी के निर्देशन में सुबह और शाम अभ्यास करने वाले ये चारों पहलवान पहले भी कई बड़े पदक अपने नाम कर चुके हैं।

कोच रोशनी देवी ने कहा कि पहलवान सोनिया ने 50 किलो भारवर्ग में गोल्ड, पहलवान अंजू ने 59 किलो भारवर्ग में सिल्वर और पहलवान मीनाक्षी ने 55 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया गया है। वहीं विजय ने गोल्ड मेडल 55 किलोग्राम भारवर्ग में ही जीता है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ चारों ही पहलवान मेहनत करके खेलों में अपनी पहचान बना रहे हैं।

सामान्य परिवारों से होने के बावजूद खिलाड़ियों की इच्छा शक्ति और जुनून काबिले तारीफ है। वहीं विजेता खिलाड़ियों ने कहा कि वो अभी तो आधी मंजिल भी पार नहीं कर पाएं है उनका सपना देश के लिए मेडल जीतने का है। ओलंपिक में मेडल जब तक नहीं लाते तब तक निरंतर प्रयास करते रेहेंगे। वहीं पहलवानों के अभिभावकों ने कहा कि हम पहलवानों को जोर शोर के साथ स्वागत करेंगे।

chat bot
आपका साथी