हिदी हमारी राष्ट्रीय भाषा ही नहीं अपितु हमारी संस्कृति भी है

हिंदी दिवस के मौके पर स्कूलों में हुआ कार्यक्रमों का आयोजन।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 11:04 PM (IST)
हिदी हमारी राष्ट्रीय भाषा ही नहीं अपितु हमारी संस्कृति भी है
हिदी हमारी राष्ट्रीय भाषा ही नहीं अपितु हमारी संस्कृति भी है

फोटो कैप्शन: 52: हांसी: विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते वाइस चेयरमैन कर्ण सिंह, स्कूल प्राचार्य कपिल बंसल व अन्य स्कूल अध्यापक।-विज्ञप्ति

संवाद सहयोगी, हांसी: यदुवंशी शिक्षा निकेतन हांसी में हिदी दिवस के अवसर पर हिदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा हिदी विषय पर अनेक कविताएं, भाषण, नाटक व नृत्य इत्यादि प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन छात्रा रिया व खुशी ने किया। स्कूल प्रधानाचार्य कपिल बंसल ने हिदी दिवस पर हिदी के महत्व के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को कहा कि आज भारत में हिदी पखवाड़े की आवश्यकता महसूस हो रही है जबकि अन्य किसी देश में ऐसा नहीं है। हिदी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए हमें हिदी को फिर से विश्व की प्रथम भाषा बनाने की आवश्यकता है और यह तभी संभव है जब हम इसका सम्मान करेंगे। और अपने जीवन में अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि हिदी हमारी राष्ट्रीय भाषा ही नहीं अपितु हमारी संस्कृति व हमारे अस्तित्व की पहचान भी है। इस दौरान आयोजित कविता प्रतियोगिता में छठी कक्षा से एलिस ने प्रथम, परल ने द्वितीय व स्तुति ने तृतीय स्थान, कक्षा आठवीं से भाषण प्रतियोगिता में कुमकुम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पेंटिग प्रतियोगिता में श्रुति ने प्रथम, जसकिा व ईशा ने द्वितीय व हार्दिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम में यदुवंशी ग्रुप के वाइस चेयरमैन कर्ण सिंह ने पहुंचकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वाइस चेयरमैन कर्ण सिंह व स्कूल प्राचार्य कपिल बंसल विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर स्म्मानित किया। यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह व डायरेक्टर विजय सिंह ने बच्चों व अध्यापकों को हिदी दिवस की शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी