25 तक बारिश के आसार, कपास और धान को हो सकता है नुकसान

मौसम वैज्ञानिकों ने 25 सितंबर तक हरियाणाभर में बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में कपास और धान की फसल को नुकसान हो सकता है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:41 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 09:41 AM (IST)
25 तक बारिश के आसार, कपास और धान को हो सकता है नुकसान
25 तक बारिश के आसार, कपास और धान को हो सकता है नुकसान

जेएनएन, हिसार। मौसम वैज्ञानिकों ने 25 सितंबर तक प्रदेशभर में बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में कपास और धान की फसल को नुकसान हो सकता है। वहीं बारिश के कारण सिरसा के गांव नीलांवाली में में खेत में बने मकान की छत गिर गई। इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गया।

हरियाणा में इस बार 17 फीसद कम बारिश

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि इस बार हरियाणा में सामान्य(448.8 एमएम) से 17 फीसद कम 370.9 एमएम बारिश हुई है। हालांकि करनाल में सामान्य (554.6 एमएम) से 26 फीसद ज्यादा 701.2 एमएम बारिश हुई। वहीं पंचकूला जिले में सामान्य (923 एमएम) से 49 एमएम 467.9 एमएम बारिश हुई है। निदेशक ने बताया कि प्रदेश में अभी मानसून सक्रिय है। ऐसे में अगले 36 घंटों में जोरदार बारिश हो सकती है।

कहां-कितनी बारिश  

जिला बारिश (एमएम में)
गुरुग्राम 71
हिसार 51.8
चरखी-दादरी 45
सिरसा 22
फतेहाबाद 20
कनीना(महेंद्रगढ़) 12
रोहतक 3.5

सिरसा और फतेहाबाद में गिरे मकान

सिरसा जिले के गांव मांगेआना में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के चौकीदार सुखदेव ङ्क्षसह का घर खंडहर में तबदील हो गया। मलबे तले दबने से उसकी बेटी आकाशदीप, राजेंद्र कौर तथा भतीजी सोनू के चोटें आई। इधर, फतेहाबाद के टोहाना खंड के गांव समैन व जमालपुरशेखां में मकान की छत गिर गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई। हालांकि अंदर रखा सामान नष्ट हो गया।

बारिश के कारण कृषि मेला स्थगित

हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 24-25 सितंबर को आयोजित होने वाला कृषि मेला (रबी) बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया है। अब यह मेला 4-5 अक्टूबर को लगेगा। विवि के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. आरएस हुड्डा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले का विषय फसल अवशेषों के प्रबंधन हेतु कृषि मशीनीकरण प्रोत्साहन होगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी