जनता दरबार लगाकर सुनीं 50 नहरी समस्याएं

प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल के निर्देश पर सुनी समस्याएं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:02 PM (IST)
जनता दरबार लगाकर सुनीं 50 नहरी समस्याएं
जनता दरबार लगाकर सुनीं 50 नहरी समस्याएं

फोटो कैप्शन 23 एच आई एस 27

संस, सिवानी मंडी : प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल के निर्देश पर लोहारू जल सेवाएं परिमंडल के अधीक्षक अभियंता पवन भारद्वाज ने सिवानी के विश्राम गृह में जनता दरबार लगाकर किसानों की नहरी पानी से संबंधित करीब 50 समस्याएं सुनी। जनता दरबार में अधिकांश समस्याएं वाराबंदी, पटवारियों की कमी, टूटे हुए खालो की मरम्मत करवाने आदि से संबंधित थी। अधीक्षक अभियंता पवन भारद्वाज ने दो दिन डिप्टी कलेक्टर को वाराबंदी के लिए सिवानी में बैठने के आदेश दिए ताकि किसानों की सिचाई संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो सके। अधीक्षक अभियंता ने जनता दरबार में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सिचाई विभाग किसानों के हितो के लिए प्रयासरत है इसके लिए क्षेत्र की सभी नहरो व माइनरों की मरम्मत करवाई जा रही है। कई सालों के बाद सभी नहरों में टेल तक पूरा पानी पहुंच रहा है ताकि किसान अपने खेतों की सिचाई कर अधिक पैदावार ले सके।उन्होंने किसानों से सूक्षम सिचाई योजना का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस योजना का मकसद कम से कम पानी में अधिक से अधिक उत्पादन करना है। सरकार ने किसानों को कृषि से संबंधित सिचाई के जो नए आधुनिक तकनीकी साधन है, उनकी प्राप्ति करवाने के लिए इस सूक्ष्म सिचाई योजना को शुरू किया है। सूक्ष्म सिचाई योजना का लाभ उठाने के लिए कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कृषि से फसल की पैदावार को दौगुना करने के लिए इस प्रकार की योजनाओं को प्रदेश में लागू किया है। टपका सिचाई का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इस प्रणाली से 70 प्रतिशत जल की बचत होती है और इस प्रणाली से पौधों को जरूरत के हिसाब से पानी मिलता है। इस विधि में रासायनिक उर्वरकों को घोल के रूप में जल के साथ फसल को प्रदान किया जाता है। एसई ने कहा कि इस योजना के तहत ड्रिप स्प्रींकल पर सरकार द्वारा सब्सिडी का प्रावधान भी किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने अटल भूजल योजना के बारे में भी किसानों को बताया और कहा कि अटल भूजल योजना के तहत पानी का संरक्षण और प्रबंधन किया जाता है, सरकार इसके लिए किसानों को इस योजना के प्रति जागरूक कर रही है ताकि किसान पानी के प्रबंधन व संरक्षण की जानकारी प्राप्त कर संरक्षण और प्रबंधन सही ढंग से कर सके। इस मौके पर एसडीओ परमवीर सिंह, डिप्टी कलेक्टर दीपक,नपा चैयरमेन सुरेश खटक, मंडल अध्यक्ष लाल सिंह लालू,पूर्व मार्केट कमेटी चैयरमेन अनिल कुमार, संजय राहड़, राजकुमार जांगड़ा,सुनील थेबड़, रामस्वरूप गोड़ेला, उमेद मतानिया, संजय राणा, सुभाष रेगर, राजेंद्र जांगड़ा, सन्दीप भाटीवाल, संदीप किकराल, हरिसिंह वर्मा, सुनील बलारा, मनोज सोनी, सुशील, सुनील जानी,राजेश टांडी सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी