1500 कर्मचारियों के पद समाप्त करने के विरोध में स्वास्थ्य कर्मी निदेशालय के सामने देंगे धरना

स्वास्थ्य विभाग के करीब 1500 कर्मचारियों के पद समाप्त करने का ड्राफ्ट बना उनकी नौकरी पर कैंची चलाने के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के बहुउद्देशीय स्वास्थ्य सुपरवाइजर स्वास्थ्य कर्मी नौ दिसंबर को स्वास्थ्य महानिदेशालय के पंचकूला स्थित कार्यालय के समक्ष अनशन कर अपना रोष जताएंगे। स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ हिसार के संयोजक शुभराम कमेटी सदस्य राम दर्शन जांगड़ा रमेश कुंडू और सुखबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ दिसंबर को महानिदेशक कार्यालय के समक्ष प्रस्तावित अनशन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले से स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के करीब 30 सदस्यों ने शनिवार को सिविल अस्पताल स्थित बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के कार्यालय में बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनशन में भाग लेने की रणनीति बनाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:03 PM (IST)
1500 कर्मचारियों के पद समाप्त करने के विरोध में स्वास्थ्य कर्मी निदेशालय के सामने देंगे धरना
1500 कर्मचारियों के पद समाप्त करने के विरोध में स्वास्थ्य कर्मी निदेशालय के सामने देंगे धरना

जागरण संवाददाता, हिसार : स्वास्थ्य विभाग के करीब 1500 कर्मचारियों के पद समाप्त करने का ड्राफ्ट बना उनकी नौकरी पर कैंची चलाने के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के बहुउद्देशीय स्वास्थ्य सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कर्मी नौ दिसंबर को स्वास्थ्य महानिदेशालय के पंचकूला स्थित कार्यालय के समक्ष अनशन कर अपना रोष जताएंगे। स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ हिसार के संयोजक शुभराम, कमेटी सदस्य राम दर्शन जांगड़ा, रमेश कुंडू और सुखबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ दिसंबर को महानिदेशक कार्यालय के समक्ष प्रस्तावित अनशन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले से स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के करीब 30 सदस्यों ने शनिवार को सिविल अस्पताल स्थित बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के कार्यालय में बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनशन में भाग लेने की रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के सदस्य सुखबीर सिंह और संचालन रामदर्शन जांगड़ा ने किया। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि समाप्त किए गए पदों में एमपीएचडब्ल्यू के 333, एमपीएचएस के 178, एसएमआइ के 45 असिस्टेंट यूनिट आफिसर के 26 और असिस्टेंट मलेरिया आफिसर के 12 पदों सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य श्रेणी के 1500 से ज्यादा कर्मचारियों के पदों को समाप्त करने का फरमान जारी किया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की योजना शाखा के उच्च अधिकारी द्वारा अपने पद को बचाने और सरकार से दोबारा एक्सटेंशन लेने की जुगत करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग में धरातल पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के पदों में कटौती कर कैंची चलाने का कार्य किया है। मीटिग में जिले भर से पहुंचे बहुउद्देशीय स्वास्थ्य सुपरवाइजर सज्जन सिंहमार, जितेंद्र मलिक, जयवीर वर्मा, सतबीर, रमेश रंगा, नफे सिंह, जगदीप मान, महताब सिंह, सुदेश पूनिया, अंग्रेज सिंह, विनय सेतिया, अजीत यादव, इंद्र सिंह फौजी, सतेवान सिंह, सत्यबीर शर्मा, साधू राम, गुप्त सिंह, पवन आहूजा, राम दर्शन जांगड़ा, सुखबीर सिंह, एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद, बजरंग सोनी और प्रदीप कुमार आदि शामिल रहें।

chat bot
आपका साथी