HBSE News: कक्षा 9वीं से 12वीं आनलाइन एनरोलमेंट आवेदन की तिथि को बढ़ाकर किया 10 दिसम्बर

शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए राजकीय व अराजकीय स्थाई सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं छात्रों के एनरोलमेंट रिटर्न की तिथि को बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया गया है। विद्यालय बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक https//school.bseh.net पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 11:33 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:33 AM (IST)
HBSE News: कक्षा 9वीं से 12वीं आनलाइन एनरोलमेंट आवेदन की तिथि को बढ़ाकर किया 10 दिसम्बर
9वीं से 12वीं छात्रों के लिए एनरोलमेंट आवेदन आनलाइन के लिए बिना विलम्ब शुल्क पांच दिसंबर निर्धारित की गई थी

जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए राजकीय व अराजकीय स्थाई सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं छात्रों के एनरोलमेंट रिटर्न की तिथि को बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया गया है। विद्यालय बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक https://school.bseh.net पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं छात्रों के लिए एनरोलमेंट आवेदन आनलाइन भरने के लिए बिना विलम्ब शुल्क पांच दिसंबर निर्धारित की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रत्येक छात्र विलम्ब शुल्क 100 रुपये सहित सहित 11 से 17 दिसम्बर, 200 रुपये सहित 18 दिसम्बर से 24 दिसम्बर, 300 रुपये 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर एवं 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित एक जनवरी से सात जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों के विवरणों में शुद्धि आठ से 14 जनवरी तक कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अस्थाई विद्यालयों का पोर्टल केवल विस्थापित हुए छात्रों व जियो मैपिंग हेतु खोला जा रहा है ताकि दूसरे विद्यालयों से आये छात्रों का आनलाइन आवेदन फार्म समय रहते भरा जा सके। उन्होंने आगे बताया कि सभी विद्यालय बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशानुसार आनलाइन एनरोलमेंट करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय अपने विद्यार्थियों के एनरोलमेंट रिटर्न फार्म उपरोक्त तिथियों में निर्धारित शुल्क के साथ आनलाइन जमा करवाना होगा।

उन्होंने बताया कि आनलाइन रिटर्न भरते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए हेल्पलाईन नंबर 01664-254302 पर सम्पर्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त ई-मेल- enrollmentbsehhelp@gmail.com & asenr@bseh.org.in पर भी मेल भेजी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी